धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां प्रदेश सरकार तैयारियों को लेकर जोरों शोरों से जुटी हुई है. वहीं, इस इन्वेस्टर्स मीट में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसी बीच टविटर पर उनके हिमाचली होने पर सवाल खड़े हुए. एक टविटर हैंडल से उन्हें चंडीगढ़ का निवासी बताया. अभिनेत्री यामी गौतम ने टवीट के जरिए इसका जवाब दिया.
यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).
-
मेरी जन्म-भूमि हिमाचल ..करम-भूमि मुम्बईं ...परवरिष चनडीगड़ की है | शब्दों से ज़्यादा मज़बूत सोच और कार्य पर विश्वास रखती हूँ । तुहाँ निश्चिंत रेहा, मैं आयादि :) https://t.co/xx5eLU3FAJ
— Yami Gautam (@yamigautam) 4 November 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी जन्म-भूमि हिमाचल ..करम-भूमि मुम्बईं ...परवरिष चनडीगड़ की है | शब्दों से ज़्यादा मज़बूत सोच और कार्य पर विश्वास रखती हूँ । तुहाँ निश्चिंत रेहा, मैं आयादि :) https://t.co/xx5eLU3FAJ
— Yami Gautam (@yamigautam) 4 November 2019मेरी जन्म-भूमि हिमाचल ..करम-भूमि मुम्बईं ...परवरिष चनडीगड़ की है | शब्दों से ज़्यादा मज़बूत सोच और कार्य पर विश्वास रखती हूँ । तुहाँ निश्चिंत रेहा, मैं आयादि :) https://t.co/xx5eLU3FAJ
— Yami Gautam (@yamigautam) 4 November 2019
बता दें कि धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला पुलिस मैदान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट, शीत लहर की चपेट में आए पहाड़ी इलाके