ETV Bharat / state

टविटर पर यामी गौतम के हिमाचली होने पर उठे सवाल, यामी ने पहाड़ी में टविट कर दिया ये जवाब - अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट

यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 1:38 PM IST

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां प्रदेश सरकार तैयारियों को लेकर जोरों शोरों से जुटी हुई है. वहीं, इस इन्वेस्टर्स मीट में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसी बीच टविटर पर उनके हिमाचली होने पर सवाल खड़े हुए. एक टविटर हैंडल से उन्हें चंडीगढ़ का निवासी बताया. अभिनेत्री यामी गौतम ने टवीट के जरिए इसका जवाब दिया.

dharmshala, kangra, Bollywood actress Yami Gautam, Bollywood actress Yami Gautam tweeted that I am from Himachal, यामी गौतम ने ट्वीट करके कहा हिमाचल से हूं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम, अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट, ईटीवी भारत
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट

यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).

  • मेरी जन्म-भूमि हिमाचल ..करम-भूमि मुम्बईं ...परवरिष चनडीगड़ की है | शब्दों से ज़्यादा मज़बूत सोच और कार्य पर विश्वास रखती हूँ । तुहाँ निश्चिंत रेहा, मैं आयादि :) https://t.co/xx5eLU3FAJ

    — Yami Gautam (@yamigautam) 4 November 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला पुलिस मैदान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट, शीत लहर की चपेट में आए पहाड़ी इलाके

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां प्रदेश सरकार तैयारियों को लेकर जोरों शोरों से जुटी हुई है. वहीं, इस इन्वेस्टर्स मीट में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसी बीच टविटर पर उनके हिमाचली होने पर सवाल खड़े हुए. एक टविटर हैंडल से उन्हें चंडीगढ़ का निवासी बताया. अभिनेत्री यामी गौतम ने टवीट के जरिए इसका जवाब दिया.

dharmshala, kangra, Bollywood actress Yami Gautam, Bollywood actress Yami Gautam tweeted that I am from Himachal, यामी गौतम ने ट्वीट करके कहा हिमाचल से हूं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम, अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट, ईटीवी भारत
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का ट्वीट

यामी ने कहा है, 'मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है'. आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है 'तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादी (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूं).

  • मेरी जन्म-भूमि हिमाचल ..करम-भूमि मुम्बईं ...परवरिष चनडीगड़ की है | शब्दों से ज़्यादा मज़बूत सोच और कार्य पर विश्वास रखती हूँ । तुहाँ निश्चिंत रेहा, मैं आयादि :) https://t.co/xx5eLU3FAJ

    — Yami Gautam (@yamigautam) 4 November 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला पुलिस मैदान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट, शीत लहर की चपेट में आए पहाड़ी इलाके

Intro:धर्मशाला- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां प्रदेश सरकार तैयारियों को लेकर जोरो शोरो से जुटी हुई है।वही इस इन्वेस्टर्स मीट में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को ब्रैंड़ एबेसडर बनाया हुआ है। वही अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्वीट करके ‘चंडीगढ़ से होने’ को लेकर सफाई दी है। यामी का आयुष्मान खुराना ने ‘चंडीगढ़ से हैं’ कहकर परिचय कराया था जिसमें यामी ने भी हामी भरी थी।


Body:वही इसे लेकर सवाल उठने के बाद यामी ने कहा है, “मेरी जन्मभूमि हिमाचल, कर्मभूमि मुम्बई और परवरिश चंडीगढ़ की है।” आगे हिमाचल की इन्वेस्टर्स मीट की ब्रैंड ऐम्बैसडर होने के कारण इस आयोजन में आने को लेकर उन्होंने पहाड़ी में लिखा है- तुहां निश्चिंत रेहा, मैं आयादि (आप निश्चिंत रहें, मैं आ रही हूँ)।Conclusion:
वही अब यामी गौतम ने ट्विटर पर ट्वीट किया ओर कहा कि वो हिमाचल से रहने वाली है ओर इन्वेस्टर मीट में वो आ रही है। बता दे कि धर्मशाला में 7 ओर 8 नवम्बर को धर्मशाला पुलिस मैदान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.