ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मशाला में किया सुसाइड, फंदे से लटकता मिला शव

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:31 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया है. उनकी लाश धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक किराये के मकान में फंदे से लटकी मिली है. आसिफ ने बॉलीवुड में 30 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'वो' (1998) 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'जब वी मेट' (2007), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'कृष 3' (2013) और 'हिचकी' (2018) जैसी फिल्मों और 2020 में आई 'पाताल लोक' सीरीज में काम किया था.

Bollywood actor Asif Basra
Bollywood actor Asif Basra

धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया है. उनकी लाश धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक किराये के मकान में फंदे से लटकी मिली है.

आसिफ यहां अपनी एक विदेशी महिला दोस्त के साथ एक किराये के मकान में रह रहे थे. फिलहाल आसिफ ने आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कुत्ते के गले की रस्सी से किया सुसाइड

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह के समय वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे. इसके बाद उन्होंने घर वापस आकर अपने पालतू कुत्ते के गले की रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

आसिफ बसरा ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह पिछले करीब छह साल से यहां रह रहे थे. बीच-बीच में शूटिंग के लिए मुंबई जाते रहते थे. बीते सितंबर से आसिफ मैक्लोडगंज स्थित जोगीबाड़ा में किराये के मकान में रह रहे थे.

एसपी विमुक्त रंजन ने की पुष्टि

एसपी विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आसिफ बसरा ने गुरुवार को 11:30 से 12:30 बजे के बीच खुदकुशी की. इसकी जानकारी पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. पहली नजर में ये खुदकुशी का मामला लग रहा है.

शव को पोस्टमार्टन के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस बारे उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. आसिफ पिछले काफी समय से यहां रह रहे थे. उन्होंने लीज पर मकान लिया हुआ था, इसके लिए इनका दो साल का एग्रीमेंट था.

वीडियो.

30 से अधिक फिल्मों में काम

आसिफ बसरा आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज होस्टेज के दूसरे सीजन में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने इस साल रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा आसिफ बतरा ने हॉलीवुड की फिल्म आउटसोर्स में भी काम किया था.

आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने 'वो' (1998) 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'जब वी मेट' (2007), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'कृष 3' (2013), 'काय पो छे' (2013) और 'हिचकी' (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था.

आसिफ बसरा का जन्म 27 जुलाई 1967 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उनका परिवार महाराष्ट्र में रहता है. बता दें कि इस साल फिल्म-टीवी जगत से जुड़ी कई हस्तियां आत्महत्या कर चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत, समीर शर्मा, अभिनेता आशुतोष भाकरे जैसे सितारों ने आत्हत्या जैसा कदम उठाकर दुनिया को अलविदा कह दिया.

धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया है. उनकी लाश धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक किराये के मकान में फंदे से लटकी मिली है.

आसिफ यहां अपनी एक विदेशी महिला दोस्त के साथ एक किराये के मकान में रह रहे थे. फिलहाल आसिफ ने आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कुत्ते के गले की रस्सी से किया सुसाइड

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह के समय वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे. इसके बाद उन्होंने घर वापस आकर अपने पालतू कुत्ते के गले की रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

आसिफ बसरा ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह पिछले करीब छह साल से यहां रह रहे थे. बीच-बीच में शूटिंग के लिए मुंबई जाते रहते थे. बीते सितंबर से आसिफ मैक्लोडगंज स्थित जोगीबाड़ा में किराये के मकान में रह रहे थे.

एसपी विमुक्त रंजन ने की पुष्टि

एसपी विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आसिफ बसरा ने गुरुवार को 11:30 से 12:30 बजे के बीच खुदकुशी की. इसकी जानकारी पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. पहली नजर में ये खुदकुशी का मामला लग रहा है.

शव को पोस्टमार्टन के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस बारे उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. आसिफ पिछले काफी समय से यहां रह रहे थे. उन्होंने लीज पर मकान लिया हुआ था, इसके लिए इनका दो साल का एग्रीमेंट था.

वीडियो.

30 से अधिक फिल्मों में काम

आसिफ बसरा आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज होस्टेज के दूसरे सीजन में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने इस साल रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा आसिफ बतरा ने हॉलीवुड की फिल्म आउटसोर्स में भी काम किया था.

आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने 'वो' (1998) 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'जब वी मेट' (2007), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'कृष 3' (2013), 'काय पो छे' (2013) और 'हिचकी' (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था.

आसिफ बसरा का जन्म 27 जुलाई 1967 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उनका परिवार महाराष्ट्र में रहता है. बता दें कि इस साल फिल्म-टीवी जगत से जुड़ी कई हस्तियां आत्महत्या कर चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत, समीर शर्मा, अभिनेता आशुतोष भाकरे जैसे सितारों ने आत्हत्या जैसा कदम उठाकर दुनिया को अलविदा कह दिया.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.