धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को कांगड़ा पहुंचे. दरअसल, जिला कांगड़ा दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली कैबिनेट में यह करेंगे, वो करेंगे, कहने वाली सरकार के छह माह का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अब गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही जा रही है, वो चरण न जाने कब आएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है वर्ष 2024 तक सरकार इसी तरह से चलेगी.
'गारंटियों की जिम्मेदारी से भाग रही सरकार': दरअसल, शुक्रवार को सर्किट हाउस धर्मशाला में प्रेसवार्ता में डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार कांग्रेस की है तो जवाबदेही भी बनती है. ऐसा लगता है कि गारंटियों की जिम्मेदारी से सरकार भाग रही है. सत्ता पक्ष द्वारा केंद्र की ओर से प्रदेश के फंड रोकने के आरेप पर बिंदल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में पेयजल योजनाओं के कार्य भी केंद्र के सहयोग से चल रहे हैं. जनता को सड़कों, बिजली, पानी की सुविधा देने और गारंटियां पूरी न कर पाने पर अब सरकार इसका ठीकरा केंद्र के सिर फोड़ रही है.
'सड़कों के लिए केंद्र से आ रही है धनराशि': भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जून के बाद होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी घोषणाएं कर रही है वो महज केंद्र के बजट पर ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों के लिए जो भी धनराशि आ रही है वो केंद्र से आ रही है, जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए हिमाचल में केंद्र द्वारा खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार का हाल ऐसा है कि वो लाभ तो केंद्र की योजनाओं का ले रही है मगर विरोध भी केंद्र का ही कर रही है .
कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा: 12 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कुल्लू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कर्नाटक में मिली हार के बाद ये पहला दौरा है. वही हार के बाद से कार्यकर्ताओं में निराशा है. एसे में जे.पी. नड्डा आगामी लोकसभा को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. मिली जानकारी के अनुसार नड्डा नूरपुर पार्टी कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में होगी 200 डॉक्टर और 700 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती: धनीराम शांडिल