ETV Bharat / state

भाजपा ने विकासखंड रैत पर लगातार 5वीं बार लहराया जीत का परचम, कांग्रेस के हाथ लगी निराशा - Shahpur Legislative Assembly

जिला कांगड़ा पंचायत समिति रैत पर लगातार पांचवी बार भाजपा ने अपना कब्‍जा कर लिया है. रैत ब्लॉक में विजय को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया, जबकि वाइस चेयरमैन के तौर पर मोनी बाला निर्वाचित हुईं. जिलेभर की 15 बीडीसी में से भाजपा ने 12 पर कब्जा जमा लिया है, जबकि कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर सकी है.

BJP has won the district Kangra Panchayat Samiti Rait
फोटो
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 2:47 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा पंचायत समिति रैत पर लगातार पांचवी बार भाजपा ने अपना कब्‍जा कर लिया है. रैत ब्लॉक में विजय को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया, जबकि वाइस चेयरमैन के तौर पर मोनी बाला निर्वाचित हुईं. मोनी बाला को 26 में से 17 वोट मिले. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं स्‍थानीय विधायक सरवीण चौधरी भी मौजूद रहीं. सरवीण चौधरी की मौजूदगी में अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष ने शपथ ली.

पांचवीं बार भाजपा ने लहराया परचम

एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल ने नवनिर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने अपना दमखम दिखाते हुए भाजपा समर्थित बीडीसी में काबिज करवा दिए हैं. बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार व नीतीश कुमार ने आवेदन किया, लेकिन नीतीश कुमार चुनाव संबंधित औपचारिकताएं पूरी नहीं कर सके. जिस कारण विजय कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मोनी बाला धीमान व सुमन मैदान में उतरीं.

वीडियो

इनके लिए हुई वोटिंग में मोनी बाला धीमान को 17 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन को नौ मत मिले. इसके साथ ही जिलेभर की 15 बीडीसी में से भाजपा ने 12 पर कब्जा जमा लिया है, जबकि कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर सकी है. 12 बीडीसी पर भाजपा ने कब्जा कर अपनी मजबूत पकड़ का अहसास करवा दिया है.

कैबिनेट मंत्री ने जीत को बताया सौभाग्यशाली पल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है और यह सौभाग्यशाली पल है कि पांचवीं बार शाहपुर में भाजपा का परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की योजनाओं और जनहित के कार्यों के चलते अपने विश्वास का परिचय दिया है. कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने बीडीसी चेयरमैन वाइस चेयरमैन पद पर जीत के लिए सभी बीडीसी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

मंत्री ने साथ ही शाहपुर विधानसभा के लोगों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है. सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा और इसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से और गति दी जाएगी.

ये भी पढ़े:- विशेश्वर नाथ शर्मा बने राजकीय अर्द्ध-राजकीय चालक-परिचालक संघ के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

धर्मशाला: जिला कांगड़ा पंचायत समिति रैत पर लगातार पांचवी बार भाजपा ने अपना कब्‍जा कर लिया है. रैत ब्लॉक में विजय को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया, जबकि वाइस चेयरमैन के तौर पर मोनी बाला निर्वाचित हुईं. मोनी बाला को 26 में से 17 वोट मिले. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं स्‍थानीय विधायक सरवीण चौधरी भी मौजूद रहीं. सरवीण चौधरी की मौजूदगी में अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष ने शपथ ली.

पांचवीं बार भाजपा ने लहराया परचम

एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल ने नवनिर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने अपना दमखम दिखाते हुए भाजपा समर्थित बीडीसी में काबिज करवा दिए हैं. बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार व नीतीश कुमार ने आवेदन किया, लेकिन नीतीश कुमार चुनाव संबंधित औपचारिकताएं पूरी नहीं कर सके. जिस कारण विजय कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मोनी बाला धीमान व सुमन मैदान में उतरीं.

वीडियो

इनके लिए हुई वोटिंग में मोनी बाला धीमान को 17 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन को नौ मत मिले. इसके साथ ही जिलेभर की 15 बीडीसी में से भाजपा ने 12 पर कब्जा जमा लिया है, जबकि कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर सकी है. 12 बीडीसी पर भाजपा ने कब्जा कर अपनी मजबूत पकड़ का अहसास करवा दिया है.

कैबिनेट मंत्री ने जीत को बताया सौभाग्यशाली पल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है और यह सौभाग्यशाली पल है कि पांचवीं बार शाहपुर में भाजपा का परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की योजनाओं और जनहित के कार्यों के चलते अपने विश्वास का परिचय दिया है. कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने बीडीसी चेयरमैन वाइस चेयरमैन पद पर जीत के लिए सभी बीडीसी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

मंत्री ने साथ ही शाहपुर विधानसभा के लोगों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है. सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा और इसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से और गति दी जाएगी.

ये भी पढ़े:- विशेश्वर नाथ शर्मा बने राजकीय अर्द्ध-राजकीय चालक-परिचालक संघ के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

Last Updated : Feb 9, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.