ETV Bharat / state

नई पंचायतों में अगले पांच साल तक खर्च होंगे 50 लाख: बिक्रम सिंह ठाकुर

जिला कांगड़ा के परागपुर में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया.

Bikram Thakur addressed the public in Paragpur
बिक्रम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:49 PM IST

कांगड़ा: जिला के परागपुर विधान सभा क्षेत्र के अप्पर भलवाल और नारी में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित तीन नई पंचायतों नारी, अप्पर भलवाल एवं दोदू राजपूतां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सरकार द्वारा इन नई पंचायतों में अगले 5 वर्षों में कम से कम 50 लाख रूपये प्रति पंचायत खर्च किए जाएगें.

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है. सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की चिंता करते हुए कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों लोग किसी न किसी रूप में लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वह घरों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु जागरुक करें और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं.

वीडियो

उद्योग मंत्री ने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिसके निर्माण या सुधारीकरण कार्य आज ना चल रहा हो. उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उन क्षेत्रों में भी सड़कें बनाई जा रही हैं, जहां कई पीढ़ियां सड़क की प्रतीक्षा में गुजर गंई. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि नंगल चौक से जम्बल तक सड़क के निर्माण के लिए 85 लाख के टेंडर हो गए हैं और कई स्थानों पर कार्य भी शुरु हो चुका है.

जनसभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि डाडा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके हैं और उसका काम भी जल्द आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटला में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से वेटनरी पॉलीक्लीनिक बनने की स्वीकृति मिल चुकी है और आदर्श आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कालेज, फार्मेसी कॉलेज, रक्कड़ कालेज जैसे कईं प्रमुख संस्थानों के निर्माण का कार्य आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है.

उद्योग मंत्री ने कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय का जनता ने आज तक विरोध नहीं किया क्योंकि उनका कोई भी निर्णय आज तक ऐसा नहीं रहा जिससे जनता का अहित हो. उन्होंने कहा कि कृषि बिल देश के किसानों की प्रगति और उन्नती की राह प्रशस्त करेगा और उन्हें बिचोलियों से स्वतंत्रता दिलाएगा.

उद्योग मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और असहायों की सरकार है. उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी दल या जाति का हो उसकी सहायता हर हाल में करनी चाहिए. इसलिए क्षेत्र में हर जरूरतमंद व्यक्ति को उन तक पहुंचाने का कार्य समाज के जागरुक नागरिक करें. जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित न रहे. इस अवसर पर बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और बाकी समस्याओं के निवारण के लिे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

कांगड़ा: जिला के परागपुर विधान सभा क्षेत्र के अप्पर भलवाल और नारी में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित तीन नई पंचायतों नारी, अप्पर भलवाल एवं दोदू राजपूतां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सरकार द्वारा इन नई पंचायतों में अगले 5 वर्षों में कम से कम 50 लाख रूपये प्रति पंचायत खर्च किए जाएगें.

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है. सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की चिंता करते हुए कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों लोग किसी न किसी रूप में लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वह घरों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु जागरुक करें और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं.

वीडियो

उद्योग मंत्री ने कहा कि आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिसके निर्माण या सुधारीकरण कार्य आज ना चल रहा हो. उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उन क्षेत्रों में भी सड़कें बनाई जा रही हैं, जहां कई पीढ़ियां सड़क की प्रतीक्षा में गुजर गंई. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि नंगल चौक से जम्बल तक सड़क के निर्माण के लिए 85 लाख के टेंडर हो गए हैं और कई स्थानों पर कार्य भी शुरु हो चुका है.

जनसभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि डाडा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके हैं और उसका काम भी जल्द आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटला में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से वेटनरी पॉलीक्लीनिक बनने की स्वीकृति मिल चुकी है और आदर्श आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कालेज, फार्मेसी कॉलेज, रक्कड़ कालेज जैसे कईं प्रमुख संस्थानों के निर्माण का कार्य आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है.

उद्योग मंत्री ने कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय का जनता ने आज तक विरोध नहीं किया क्योंकि उनका कोई भी निर्णय आज तक ऐसा नहीं रहा जिससे जनता का अहित हो. उन्होंने कहा कि कृषि बिल देश के किसानों की प्रगति और उन्नती की राह प्रशस्त करेगा और उन्हें बिचोलियों से स्वतंत्रता दिलाएगा.

उद्योग मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और असहायों की सरकार है. उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी दल या जाति का हो उसकी सहायता हर हाल में करनी चाहिए. इसलिए क्षेत्र में हर जरूरतमंद व्यक्ति को उन तक पहुंचाने का कार्य समाज के जागरुक नागरिक करें. जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित न रहे. इस अवसर पर बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और बाकी समस्याओं के निवारण के लिे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.