धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों को लेकर मंगलवार को बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की टीम मंगलवार के दिन को 12 बजकर 55 मिनट पर गुजरात से दिल्ली पहुंचेगी, जिसके बाद टीम 1 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना होगी, जहां दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. बता दें, टीम के एयरपोर्ट पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा और कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों के माध्यम से धर्मशाला लाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धर्मशाला क्रिकेट मैदान में अभ्यास करेंगे. इसी के साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंगलैंड की टीमों के खिलाड़ी अपने मैचों को लेकर अभ्यास करते नजर आएंगे. वहीं, 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. बता दें कि इन मैचों में बांग्लादेश, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें ऐसी हैं जो पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. टीमों के रहने की व्यवस्था जिन निजी होटलों में की गई है. वहां अभी से सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले 5 मैचों को लेकर अभी से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचना शुरू हो गए हैं, लेकिन इन क्रिकेट प्रमियों के चेहरे पर मायूसी भी देखने को मिल रही है, क्योंकि अभी तक HPCA द्वारा मैच के टिकटों का खुला काउंटर नहीं लगाया गया है. क्रिकेट प्रेमी लगातर यह बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर कब एचपीसीए द्वारा मैच के टिकटों का खुला काउंटर लगाया जाएगा. वहीं, एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा यह कहा गया है कि जल्द ही मैच के खुले टिकटों के काउंटर लगाया जाएगा.