धर्मशाला: बरसात के मौसम में हर साल कई बीमारियों के साथ सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एहतियात के तौर पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध करवा दी है.
जानकारी के मुताबिक एंटी स्नेक वेनम केवल उन्हीं संस्थानों में उपलब्ध करवाई जाती है, जिन संस्थानों में सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को दाखिल करवाने या इंडोर की सुविधा उपलब्ध हो. स्वास्थ्य विभाग ने बरसात में ऐसे मामले सामने आने को ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी संस्थानों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध करवा दी है.
सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस बार विभाग ने समय रहते तैयारियां पूरी कर ली हैं. सर्पदंश के मामलों से निपटने के लिए चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नेक वेलम उपलब्ध करवा दी हैं.