बैजनाथ: कांगड़ा जिला के बैजनाथ विकासखंड की सुनपुर पंचायत के बाशिंदों ने आपसी बैठक कर अमर सिंह राणा को दोबारा निर्विरोध उप प्रधान चुन लिया है. वहीं, इस पंचायत के लिए 4 वार्ड पंच को भी निर्विरोध चुन लिया गया है.
प्रधान पद के लिए लड़ रहे तीन उम्मीदवार
केवल एक उम्मीदवार का नामांकन जमा नहीं हो पाया है जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था उसकी उम्मीदवार समय सीमा के बाद पहुंची. प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार इस पंचायत से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी सहमति ना होने से पंचायत सरकारी अनुदान 10 लाख रुपये से वंचित रह गई, नहीं तो पिछली बार की तरह इस बार भी यह पंचायत निर्विरोध चुनी जाती. प्रधान अमर सिंह राणा ने पहले की भांति अपना मासिक मानदेय जनहित में खर्च करने के लिए बैठक में घोषणा की.
गांव वासियों को विकास का आश्वासन
अमर सिंह ने गत 5 वर्षों में प्राप्त डेढ़ लाख रुपये जनहित में खर्च करने के लिए कहा. उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया है कि गांव का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. उनकी मुख्य प्राथमिकता सोनपुर गांव को मुख्य सड़क पंडो रोड से जोड़कर बस सुविधा उपलब्ध करवाने की होगी.
ये भी पढे़ं- प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बैजनाथ, सरकार से किये तीन सवाल