नूरपुर: उपमंडल के तहत पुन्दर पंचायत के मनेड़ गांव के वार्ड नौ में शनिवार को कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद इस वार्ड को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य वार्डों को बफर जोन में रखा गया है. सील किए गए वार्ड में प्रशासन जरूरी सामानों की होम डिलीवरी करेगा. रविवार को एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने पुलिस व अन्य अधिकारियों के साथ इलाके का जायजा लिया.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ-साथ पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस पंचायत के जौंटा के वार्ड एक और दो सहित मनकोट के वार्ड तीन को बफर जोन में रखा गया है, जबकि साथ लगती खेल पंचायत के मट गांव के वार्ड 4 को भी बफर जोन की श्रेणी में रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
कंटेनमेंट जोन में नहीं मिलेगी कर्फ्यू में ढील
एसडीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में किसी भी तरह की ढील नहीं रहेगी. आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी. केवल मेडिकल सेवाओं, आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात कर्मचारी या लोग विशेष अनुमति पत्र के साथ ही आवाजाही कर सकेंगे. गांव में आने जाने के लिए नाके स्थापित कर दिए गए हैं. नाकों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है जो गांव में बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने सहित उनकी हर जानकारी इकट्ठा करेंगे.
वार्ड को किया जा रहा सेनिटाइज
कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक रहेगी. इस दौरान आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाी अमल में लाई जाएगी. वॉर्ड को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.
कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के भी होंगे सैंपल
पॉजिटिव मरीज 8 मई को गुरुग्राम से गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ टैक्सी के जरिए अपने घर मनेड़ पहुंचा था. प्रशासन ने परिवार से सदस्यों को क्वारंटीन करते हुए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. इस सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोका जा सके.
कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी होगी सुनिश्चित
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के स्तर पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना की जाएगी और सभी हो मास्क पहनाना जरूरी होगा. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है, ताकि आसपास के क्षेत्रों में कोरोना सक्रंमितों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस, कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ किया गया शिफ्ट