धर्मशाला: जिला कांगड़ा में होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने पर 24 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों को नियमित तौर पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण समाज तक नहीं पहुंच पाए.
उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. जिला कांगड़ा में लोगों को आवश्यक दवाइयां दिल्ली व चंडीगढ़ से मंगवाकर होम डिलीवरी करवाई जा रही है.
कांगड़ा में प्रशासन की ओर से जिला में 50 मुख्य कैमिस्टों का व्हटसऐप ग्रुप बनाया गया है, जिनके माध्यम से लोगों को भी दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. एडीएम जिला कांगड़ा स्वयं ग्रुप को देख रहे हैं. यही नहीं जिला प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंदों को अपने स्तर पर दवाइयां खरीदकर मुहैया करवाई जा रही हैं.