नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटवासी के सशत्र सेना बल में तैनात जवान की बीती रात बीमारी के चलते मृत्य हो गई. जवान ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. आज फतेहपुर के हाड़ा स्थित श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
करीब 34 वर्षीय एसएसबी जवान रवि कुमार पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. जवान की मां, पत्नी रीनू व करीब 8 माह का बच्चा भी है. जवान की माता व पत्नी भी उसके साथ दिल्ली में ही थे.
कुटवासी के गनोड़ में बनाए गए नए घर में ताले ही लटके हुए थे. जैसे ही जवान की मृत्यु की खबर क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. आज दोपहर बाद जवान की पार्थिक देह उसके गांव पहुंचाई गई. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जवान को सलामी देने सपड़ी से टीम पहुंची थी, जिन्होंने जवान को सलामी दी.