धर्मशाला: 71वां गणतंत्र दिवस आज पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में जहां राजपथ पर पूरे भारत की एक झलकी देखने को मिली तो वहीं, सभी राज्यों में भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजधानी शिमला में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
जिला कांगड़ा के पुलिस मैदान में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने शिरकत की. वहीं, निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
71वां गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांगेय ने अपनी सरकार और तिब्बत के लोगों की ओर से देशवासियों और हिमाचलियों को बधाई दी.
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांगेय ने कहा कि वह आज इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीधा दिल्ली से यहां पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि तिब्बती सुमदाय गणतंत्र दिवस एवं स्वतत्रंता दिवस पर विशेष तौर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है. डॉ. सांगेय ने कहा कि भारत एक विशाल लोकतांत्रिक देश है और यहां पर विभिन्न धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. जिससे इस देश की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ेंः राजपथ पर दिखी हिमाचल की झांकी तो गर्व से भर उठे नड्डा-अनुराग