धर्मशाला: कोविड-19 से निपटने के लिए अब स्वयंसेवी संस्थाएं और समाजसेवी भी सरकार और प्रशासन को मदद देने के लिए आगे आने लगे हैं. धर्मशाला में बुधवार को मेहर चंद महाजन ट्रस्ट और विद्यार्थी ट्रस्ट की ओर से विवेक महाजन ने जिला कांगड़ा को 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर डीसी राकेश प्रजापति के माध्यम से भेंट किए.
यूएसए से आए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
वहीं, बुधवार को ही यूएसए के दिनेश सेठी की ओर से 35-35 हजार के पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को भेजे गए हैं. जिसे भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, सचिव विजय ठाकुर तथा गजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किए. इससे पहले भी कांगड़ा जिला के लिए एक समाजसेवी ने 83 लाख की दवाइयां, ऑक्सीमीटर जिला प्रशासन को भेंट किए गए थे.
स्वयंसेवियों के सहयोग से मिल रही बेहतर सुविधा
डीसी राकेश प्रजापति ने स्वयं सेवियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी के दौर में सरकार, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिलने से कोविड संक्रमितों के लिए बेहतर सुविधा देने में भी मदद मिलेगी.
ऑक्सीजन सिलेंडर का गोदाम स्थापित
उपायुक्त ने कहा कि धर्मशाला के जिला परिषद सभागर में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए गोदाम भी स्थापित किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर रोगियों को उचित समय में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा सके. डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भी कई समाज सेवी संस्थाएं मरीजों को भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाने में भी अपना सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर