ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावः धर्मशाला में 44 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने भरा जीत का दम - कांग्रेस ने भरा जीत का दम

नगर निगम चुनावों में नामांकन भरने के अंतिम दिन आज बुधवार को भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित आजाद उम्मीदवारों के रूप में कुल 44 नामांकन पत्र भरे गए. देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पिछली कॉरपोरेशन भी कांग्रेस की थी. जिसमें 17 में से 14 लोग कांग्रेस के थे. इस बार भी कांग्रेस को ही बहुमत मिलेगा.

candidates filed nomination for MC Election
फोटो.
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:56 PM IST

धर्मशाला: नगर निगम चुनावों में नामांकन भरने के अंतिम दिन आज बुधवार को भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित आजाद उम्मीदवारों के रूप में कुल 44 नामांकन पत्र भरे गए. इस दौरान भाजपा के उम्मीदवारों सहित वर्तमान में नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

देवेंद्र जग्गी ने कहा

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पिछली कॉरपोरेशन भी कांग्रेस की थी. जिसमें 17 में से 14 लोग कांग्रेस के थे. इस बार भी कांग्रेस को ही बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी प्रत्याशी नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं वह निश्चित रूप से जीतने की क्षमता रखते हैं.

वीडियो.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन आज 44 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए.

इन लोगों ने दाखिल किए नामांकन-पत्र

  • वार्ड नंबर-एक फरसेटगंज से रेखा देवी और रेनु बाला.
  • वार्ड नंबर-दो भागसूनाग से मोनिका, निशा नैहरिया और सर्वजीत कौर.
  • वार्ड नंबर-3 मैक्लोड़गंज से ओमकार सिंह नेहरिआ और मोहिन्द्र पाल.
  • वार्ड नंबर- 4 कश्मीर हाऊस से नीनू शर्मा.
  • वार्ड नंबर-5 खंजाची मोहल्ला से राज कुमारी.
  • वार्ड नंबर-6 कोतवाली बाजार से विजय कुमार कौल और विरेन्द्र सिंह.
  • वार्ड नंबर-7 सचिवालय से संतोष कुमारी और तृप्ता.
  • वार्ड नंबर-8 खेल परिसर से अनुज कुमार, अगेश नाथ और सिमरन.
  • वार्ड नंबर-9 सकोह से राज कुमार, गुरजीत सिंह, दिनेश कुमार और राजिन्द्र,
  • वार्ड नंबर-10 श्यामनगर से आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया.
  • वार्ड नंबर-11 रामनगर से सूरज शर्मा और देविन्दर.
  • वार्ड नंबर-12 बड़ोल से रजनी देवी, प्रकाश देवी, रमा देवी, स्वर्णा देवी, गौरी चड्डा और सुमन.
  • वार्ड नंबर-13 दाड़ी से विशाल सिंह, सविता कार्की, तरूण, संदीप, संजीव और गौरव.
  • वार्ड नंबर-14 रजनी देवी, पूनम बाला, किरण देवी और ममता देवी.
  • वार्ड नंबर-15 खनियारा से नेहा शर्मा.
  • वार्ड नंबर-16 सिद्धपुर से वीर सिंह, रेशमा देवी, देशराज .
  • वार्ड नंबर-17 सिद्धबाड़ी से डिंपल, रचना कुमारी और कांता देवी.

44 उम्मीदवारों ने किए नामांकन-पत्र दाखिल

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को एक उम्मीदवार और 23 मार्च को 44 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे. एसडीएम हरीश गज्जू ने बताया की पिछले तीन दिनों में अभी तक 86 नामांकन पत्र भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के इकलौते फाइन आर्ट कॉलेज का हाल बेहाल, उधार के कमरों में हो रही पढ़ाई

धर्मशाला: नगर निगम चुनावों में नामांकन भरने के अंतिम दिन आज बुधवार को भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित आजाद उम्मीदवारों के रूप में कुल 44 नामांकन पत्र भरे गए. इस दौरान भाजपा के उम्मीदवारों सहित वर्तमान में नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

देवेंद्र जग्गी ने कहा

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पिछली कॉरपोरेशन भी कांग्रेस की थी. जिसमें 17 में से 14 लोग कांग्रेस के थे. इस बार भी कांग्रेस को ही बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी प्रत्याशी नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं वह निश्चित रूप से जीतने की क्षमता रखते हैं.

वीडियो.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन आज 44 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए.

इन लोगों ने दाखिल किए नामांकन-पत्र

  • वार्ड नंबर-एक फरसेटगंज से रेखा देवी और रेनु बाला.
  • वार्ड नंबर-दो भागसूनाग से मोनिका, निशा नैहरिया और सर्वजीत कौर.
  • वार्ड नंबर-3 मैक्लोड़गंज से ओमकार सिंह नेहरिआ और मोहिन्द्र पाल.
  • वार्ड नंबर- 4 कश्मीर हाऊस से नीनू शर्मा.
  • वार्ड नंबर-5 खंजाची मोहल्ला से राज कुमारी.
  • वार्ड नंबर-6 कोतवाली बाजार से विजय कुमार कौल और विरेन्द्र सिंह.
  • वार्ड नंबर-7 सचिवालय से संतोष कुमारी और तृप्ता.
  • वार्ड नंबर-8 खेल परिसर से अनुज कुमार, अगेश नाथ और सिमरन.
  • वार्ड नंबर-9 सकोह से राज कुमार, गुरजीत सिंह, दिनेश कुमार और राजिन्द्र,
  • वार्ड नंबर-10 श्यामनगर से आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया.
  • वार्ड नंबर-11 रामनगर से सूरज शर्मा और देविन्दर.
  • वार्ड नंबर-12 बड़ोल से रजनी देवी, प्रकाश देवी, रमा देवी, स्वर्णा देवी, गौरी चड्डा और सुमन.
  • वार्ड नंबर-13 दाड़ी से विशाल सिंह, सविता कार्की, तरूण, संदीप, संजीव और गौरव.
  • वार्ड नंबर-14 रजनी देवी, पूनम बाला, किरण देवी और ममता देवी.
  • वार्ड नंबर-15 खनियारा से नेहा शर्मा.
  • वार्ड नंबर-16 सिद्धपुर से वीर सिंह, रेशमा देवी, देशराज .
  • वार्ड नंबर-17 सिद्धबाड़ी से डिंपल, रचना कुमारी और कांता देवी.

44 उम्मीदवारों ने किए नामांकन-पत्र दाखिल

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को एक उम्मीदवार और 23 मार्च को 44 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे. एसडीएम हरीश गज्जू ने बताया की पिछले तीन दिनों में अभी तक 86 नामांकन पत्र भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के इकलौते फाइन आर्ट कॉलेज का हाल बेहाल, उधार के कमरों में हो रही पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.