धर्मशाला: जिला कारागार में तैनात कर्मचारियों को जेल में हर स्थिति से निपटने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पीटीसी डरोह से अप्वॉइंट किये गए हैं.
जेल में नियुक्त सभी सुरक्षा कर्मचारियों को किसी प्रकार के दंगे या हिंसात्मक घटनाओं से निपटने के लिए परिक्षण दिया जाएगा. ये दो दिवसीय प्रशिक्षण एक और दो जून को जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में 51 पुरुष वार्डन, 4 महिला वार्डन इसका प्रशिक्षण लेंगे. जेल में एन्टी सोशल एलिमेंट का जमावड़ा लगता है. जिस कारण दंगा भड़कने का सबसे ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए स्मोक गैस, राइट्स गन्स, टियर गैस थ्रो, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जेल डीएसपी विनोद चंबियाल ने कहा कि दो दिन के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जेल महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह की मदद से राइट टू ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है और इस तरह की ट्रेनिंग से कर्मचारियों को काफी लाभ होता है.