ETV Bharat / state

शराब तस्करों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, नूरपुर में 13 हजार लीटर कच्ची लाहन जब्त

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में आबकारी विभाग ने 13 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब यानि लाहन पकड़ी है. गौरतलब है कि एक हफ्ते में ही नूरपुर में 43 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. पढे़ं पूरी खबर...

lahan seized in Nurpur of Kangra
नूरपुर में 13 हजार लीटर कच्ची लाहन जब्त
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:02 PM IST

शिमला: आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसके तहत अवैध शराब को बरामद कर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने नूरपूर राजस्व जिले के तहत 13 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इससे कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने 30,000 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी. इसके साथ ही नूरपुर की टीम करीब एक हफ्ते में 43 हजार लीटर शराब बरामद कर चुकी है. आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजस्व जिला नूरपुर की आबकारी टीम ने बीते दिन उलेहिरया खानपुर, गंगवाल, भोगरा और मिलवां में छापेमारी के दौरान 13000 लीटर कच्ची लाहन जब्त कर नष्ट की. इससे कुछ दिन पहले भी इसी तरह नूरपुर की आबकारी विभाग की टीम द्वारा 30,000 लीटर कच्ची लाहन को जब्त कर नष्ट की गई थी. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

lahan seized in Nurpur of Kangra
नूरपुर में 13 हजार लीटर कच्ची लाहन जब्त

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि बीते दो दिनों में जिला कुल्लू में बनोगी कुल्लू ब्यासर रोड़ स्थित एक संदिग्ध परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 588 बोतल अंग्रेजी और 369 बीयर की बोतलें जब्त की गईं. इसी प्रकार बिलासपुर, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, नूरपुर, सिरमौर एवं मंडी की आबकारी टीमों द्वारा 31 मई व 1 जून को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान अंग्रेजी एवं देशी शराब की 170 बोतलें जब्त की गई. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में प्रदेश की अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई.

हाल ही में जिला ऊना में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब वीआरवी संतरा की पेटियां पकड़ी गई थी, जिसमें चिपकाए गए होलोग्राम नकली निकले. इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. युनुस ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान को सफल बनाने कि लिए सभी जिलों में लगभग 30 टीमों का गठन किया गया है, जिनको मुस्तैदी से कार्य करने और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूनुस ने बताया कि विभाग ने शराब की किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए ट्रेक एंड ट्रेस सिस्टम को अपनाया है, जिसके तहत सारे परमिट एवं पास आनलाइन जारी किए जा रहे हैं और शराब केवल जीपीएस युक्त वाहनों में ले जाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान इसी तरह से जारी रहेंगे. इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read Also- महंगाई से राहतः डिपुओं में 37 रुपए सस्ता सरसों का तेल, 110 रुपए प्रति लीटर लोगों को मिलेगा

शिमला: आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसके तहत अवैध शराब को बरामद कर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने नूरपूर राजस्व जिले के तहत 13 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इससे कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने 30,000 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी. इसके साथ ही नूरपुर की टीम करीब एक हफ्ते में 43 हजार लीटर शराब बरामद कर चुकी है. आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजस्व जिला नूरपुर की आबकारी टीम ने बीते दिन उलेहिरया खानपुर, गंगवाल, भोगरा और मिलवां में छापेमारी के दौरान 13000 लीटर कच्ची लाहन जब्त कर नष्ट की. इससे कुछ दिन पहले भी इसी तरह नूरपुर की आबकारी विभाग की टीम द्वारा 30,000 लीटर कच्ची लाहन को जब्त कर नष्ट की गई थी. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

lahan seized in Nurpur of Kangra
नूरपुर में 13 हजार लीटर कच्ची लाहन जब्त

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि बीते दो दिनों में जिला कुल्लू में बनोगी कुल्लू ब्यासर रोड़ स्थित एक संदिग्ध परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 588 बोतल अंग्रेजी और 369 बीयर की बोतलें जब्त की गईं. इसी प्रकार बिलासपुर, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, नूरपुर, सिरमौर एवं मंडी की आबकारी टीमों द्वारा 31 मई व 1 जून को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान अंग्रेजी एवं देशी शराब की 170 बोतलें जब्त की गई. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में प्रदेश की अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई.

हाल ही में जिला ऊना में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब वीआरवी संतरा की पेटियां पकड़ी गई थी, जिसमें चिपकाए गए होलोग्राम नकली निकले. इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. युनुस ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान को सफल बनाने कि लिए सभी जिलों में लगभग 30 टीमों का गठन किया गया है, जिनको मुस्तैदी से कार्य करने और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूनुस ने बताया कि विभाग ने शराब की किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए ट्रेक एंड ट्रेस सिस्टम को अपनाया है, जिसके तहत सारे परमिट एवं पास आनलाइन जारी किए जा रहे हैं और शराब केवल जीपीएस युक्त वाहनों में ले जाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान इसी तरह से जारी रहेंगे. इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read Also- महंगाई से राहतः डिपुओं में 37 रुपए सस्ता सरसों का तेल, 110 रुपए प्रति लीटर लोगों को मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.