ज्वालामुखी: कोरोना संकट के बीच अनलॉक वन में बहुत सारी सुविधाओं में ढील बरती गई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारी हाजिर होंगे, जिसकी तामील करते हुए मंगलवार को ज्वालामुखी तहसील में सभी कर्मचारी उपस्थित हुए और सभी ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए अपने अपने काम शुरू कर दिए हैं.
ज्वालामुखी तहसील के बाहर लोग अपने कामों के लिए इकट्ठे हो गए थे, जिन्हें सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए गैप बनाकर खड़े होने के लिए कहा गया. इससे लोगों के सरकारी काम भी हो सकेंगे और किसी प्रकार की कोताही भी नहीं बरती जा सकेगी.
सरकार के निर्देशानुसार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करना होगा. लोगों सरकारी कार्यालयों में इकट्ठा होकर किसी प्रकार की भीड़ जमा न करें. इस तरह के सरकारी निर्देश हर जगह दिए जा रहे हैं. प्रशासन हर जगह लोगों को जागरूक कर रहा है. मंगलवार को ज्वालामुखी तहसील के सरकारी कार्यालयों में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कामों के लिए लोगों का बारी-बारी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए काम किया.
तहसील कल्याण अधिकारी ज्वालामुखी आदर्श शर्मा का कहना है कि वह 4 मई से ही लगातार कार्यालयों में आ रही हैं, लेकिन उस समय कर्मचारी पूरे नहीं आ रहे थे. सरकार के निर्देश मिलने पर मंगलवार को सभी कर्मचारी कार्यलय में आए हैं और बारी-बारी से सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सभी लोगों के काम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस