पालमपुर: कोरोना के आंकडों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना प्रदेश में 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. आम जनता से लेकर दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
इसी बीच पालमपुर पुलिस स्टेशन में 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मामले की पुष्टि पालमपुर डीएसपी अमित शर्मा ने की है. पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद पालमपुर पुलिस स्टेशन को 48 घंटे तक सील कर दिया गया है. पालमपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी शिकायतों को अब भवारना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया जाएगा. पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया जा रहा है. जल्द ही दूसरे पुलिस कर्मियों की भी कोरोना जांच की जाएगी.
पालमपुर डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि इतनी संख्या में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर भी जवानों का मनोबल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. कम स्टाफ में भी पुलिसकर्मी लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने में सक्षम हैं.
ये भी पढ़ें: कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग