भोरंज/हमीपरपुरः उपमंडल भोरंज के युवा कला मंडल भ्याड़ के सदस्यों द्वारा सड़क पर कोरोना वायरस से जुड़ी पेंटिंगस बना कर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान भोरंज के विभिन्न चौकों और सड़कों पर कोरोना वायरस को लेकर पेंटिंगस बनाई गई हैं.
युवा कला मंडल भ्याड़ के सदस्यों ने लोगों को घरों में रहकर ही खुद को सुरक्षित रखने की अपील भी की. पेंटिंग बनाने वाले कला मंडल भ्याड़ के सदस्य ने कहा कि वे लोग अपनी कला के माध्यम से लोगों को न केवल कोरोनो महामारी के प्रति सचेत कर रहे हैं, बल्कि घरों में रहने के लिए भी आग्रह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि घर में रहकर देश के प्रति लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बार-बार आह्वान के बावजूद लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में पेंटिंग के जरिए लोगों को ये समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे ऐसा कर पूरे देश को खतरे में डाल रहे हैं.
युवा कला मंडल भ्याड़ के सदस्यों ने बताया कि वे अब तक करीब 6 अलग-अलग जगह पर पेंटिंगस बना चुके हैं और ये अभियान अभी जारी है. इस दौरान युवाओं से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए रोड पर पेंटिंगस बना कर लोगों को जागृत किया जा रहा है.
युवा कला मंडल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पंचायत स्तर पर चित्र कला का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें बहुत से छोटे और बड़े कलाकार भाग ले कर अपनी प्रतिभा को विकसित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्वच्छ पानी में प्रतिबिंबित हुई प्रकृति की मनमोहक छटा, लॉकडाउन ने लौटाया नाको का असली स्वरूप