हमीरपुर: बमसन विकासखंड से पिछले दिनों वायरल हुए एक पंचायत प्रधान की रंगीन मिजाजी के वीडियो का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में स्थानीय पंचायत के लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर पंचायत प्रधान को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.
डीसी हमीरपुर के पास शिकायत लेकर पहुंची पंचायत की स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इससे पहले भी कई बार यह प्रधान लोगों से लड़ाई कर चुका है. पंचायत प्रधान का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि पिछले दिनों एक पंचायत घर में ही उम्रदराज प्रधान ने एक वार्ड पंच को मस्ती-मस्ती में किस कर दिया था. प्रधान के इस कारनामे को वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, इस मामले में वीडियो में दिखाई दे रहे पंचायत प्रधान ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में महिला से ठगी, एटीएम बदलकर उड़ाए 11000 रुपये