ETV Bharat / state

सुजानपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत - मौसम विभाग

सुजानपुर में बुधवार को तेज आंधी और तूफान चलने के बाद बारिश हुई. बारिश होने से मौसम में ठंडक आई है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

Rainfall in Sujanpur
सुजानपुर में बारिश
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:18 PM IST

सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बुधवार को तेज आंधी और तूफान चलने के बाद बारिश हुई. बारिश होने से मौसम में ठंडक आई है. इसके कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. तेज आंधी और तूफान के कारण किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. खेतों में मक्की की बिजाई करते वक्त बारिश शुरू होने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी.

वहीं, कुछ किसानों ने इस बारिश को अदरक, अरबी, भिंडी, मिर्च, धान की फसल के लिए उत्तम बताया है. लोगों का कहना है कि बारिश होने भयंकर गर्मी से भी राहत महसूस हुई है. बारिश न होने से चलते सुजानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन बुधवार सुबह आसमान में बादल देखने पर लोगों के चेहरे पर रौनक आ गई.

वीडियो रिपोर्ट

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दोपहर के समय हुई बारिशके चलते दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी और भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ना पड़ा. इसके अलावा किसानों का कहना है कि बारिश होने से सभी खरीफ की फसलों की बिजाई की जा सकती है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: 10वीं की मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे क्षितिज शर्मा, साइंटिस्ट बनना है जीवन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर का बड़ा हमला, कांग्रेस को बताया 'टिड्डी दल'

सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बुधवार को तेज आंधी और तूफान चलने के बाद बारिश हुई. बारिश होने से मौसम में ठंडक आई है. इसके कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. तेज आंधी और तूफान के कारण किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. खेतों में मक्की की बिजाई करते वक्त बारिश शुरू होने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी.

वहीं, कुछ किसानों ने इस बारिश को अदरक, अरबी, भिंडी, मिर्च, धान की फसल के लिए उत्तम बताया है. लोगों का कहना है कि बारिश होने भयंकर गर्मी से भी राहत महसूस हुई है. बारिश न होने से चलते सुजानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन बुधवार सुबह आसमान में बादल देखने पर लोगों के चेहरे पर रौनक आ गई.

वीडियो रिपोर्ट

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दोपहर के समय हुई बारिशके चलते दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी और भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ना पड़ा. इसके अलावा किसानों का कहना है कि बारिश होने से सभी खरीफ की फसलों की बिजाई की जा सकती है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: 10वीं की मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे क्षितिज शर्मा, साइंटिस्ट बनना है जीवन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर का बड़ा हमला, कांग्रेस को बताया 'टिड्डी दल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.