ETV Bharat / state

पानी पानी हो गए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के वार्ड, बारिश के कारण टपकी छत से बिस्तर हुए गीले - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर न्यूज

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के वार्डों की छतें बारिश में टपक रहीं है. हालात ऐसे हैं कि वार्डों में दाखिल मरीजों का मर्ज टपक रही छतों ने और बढ़ा दिया है. मरीजों के बिस्तर तक पानी से भीग गए. इस कारण वार्डों में दाखिल मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Water dripped from roof  Hamirpur Medical College
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की छत से टपकता पानी
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:41 PM IST

हमीरपुर: डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के वार्डों की छतें बारिश में टपक रहीं है. हालात ऐसे हैं कि वार्डों में दाखिल मरीजों का मर्ज टपक रही छतों ने और बढ़ा दिया है. मरीजों के बिस्तर तक पानी से भीग गए. इस कारण वार्डों में दाखिल मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के वार्ड 409 सहित बाकी के कुछ वार्डों में भी हालात बद से बदतर हो गए हैं.

लगातार हो रही बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी. मरीज और तीमारदार वार्डों में भरे पानी को बाहर निकलते रहे. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद चाहे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर जरूर हुई हो, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ खास नहीं है. यही कारण है कि बारिश में मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

Water dripped from roof  Hamirpur Medical College
वार्ड में छत से टपकते पानी को रोकते लोग

शुक्रवार के दिन भी ऐसा नजारा देखने को मिला. पानी फर्श पर ना गिरे इसके लिए मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने बर्तन लगा रखी थी, ताकि पानी इनमें ही गिरे. बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर का दर्जा बढ़ाकर मेडिकल कॉलेज किया गया है. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां मरीजों की तादाद भी बढ़ी है. हालांकि यहां व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ खास देखने को नहीं मिलता. मेडिकल कॉलेज के प्रबंधों की पोल शुक्रवार को हुई बारिश ने खोल दी.

वीडियो

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल वर्मा, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर का कहना है कि ये मामला ध्यान में है. सीलिंग बदलने का प्रपोजल सरकार को भेजा गया है. अभी तक इसे सरकार की मंजूरी नहीं मिली है. अप्रूवल मिलने के बाद अस्पताल की छत को बदला जाएगा.

ये भी पढ़ें: बड़सर में आसमानी बिजली गिरने से फटा लेंटर, भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान

हमीरपुर: डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के वार्डों की छतें बारिश में टपक रहीं है. हालात ऐसे हैं कि वार्डों में दाखिल मरीजों का मर्ज टपक रही छतों ने और बढ़ा दिया है. मरीजों के बिस्तर तक पानी से भीग गए. इस कारण वार्डों में दाखिल मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के वार्ड 409 सहित बाकी के कुछ वार्डों में भी हालात बद से बदतर हो गए हैं.

लगातार हो रही बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी. मरीज और तीमारदार वार्डों में भरे पानी को बाहर निकलते रहे. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद चाहे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर जरूर हुई हो, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ खास नहीं है. यही कारण है कि बारिश में मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

Water dripped from roof  Hamirpur Medical College
वार्ड में छत से टपकते पानी को रोकते लोग

शुक्रवार के दिन भी ऐसा नजारा देखने को मिला. पानी फर्श पर ना गिरे इसके लिए मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने बर्तन लगा रखी थी, ताकि पानी इनमें ही गिरे. बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर का दर्जा बढ़ाकर मेडिकल कॉलेज किया गया है. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां मरीजों की तादाद भी बढ़ी है. हालांकि यहां व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ खास देखने को नहीं मिलता. मेडिकल कॉलेज के प्रबंधों की पोल शुक्रवार को हुई बारिश ने खोल दी.

वीडियो

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल वर्मा, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर का कहना है कि ये मामला ध्यान में है. सीलिंग बदलने का प्रपोजल सरकार को भेजा गया है. अभी तक इसे सरकार की मंजूरी नहीं मिली है. अप्रूवल मिलने के बाद अस्पताल की छत को बदला जाएगा.

ये भी पढ़ें: बड़सर में आसमानी बिजली गिरने से फटा लेंटर, भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.