ETV Bharat / state

Water crisis in Hamirpur: बाढ़ के बाद हमीरपुर में गहराया जल संकट, 143 गांवों में 21 अगस्त तक वाटर सप्लाई बाधित - पेयजल योजना की सप्लाई ठप

भारी बारिश और बाढ़ से पेयजल परियोजनाओं के बाधित होने से हमीरपुर जिले के कई गांवों में जल संकट गहरा गया है. पिछले 10 दिनों से बमसन इलाके की सबसे बड़ी पेयजल योजना बहाल नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से 143 गांवों में पेयजल सप्लाई ठप है. (Water crisis in Hamirpur)(Hamirpur floods)

Water crisis in Hamirpur
हमीरपुर में गहराया जल संकट
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 5:13 PM IST

हमीरपुर: ब्यास में आई बाढ़ ने हमीरपुर जिलावासियों के गले सुखा दिए है. दस दिन बाद भी बमसन इलाके की सबसे बड़ी पेयजल योजना अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. 143 गांवों को पेयजल सप्लाई करने वाली इस पेयजल योजना को बहाल करने में अभी दो दिन का समय और लगेगा. ऐसे में एक सप्ताह से जलसंकट का सामना कर रही बमसन इलाके की दर्जनों पंचायतों के हजारों गांवों को पाकृतिक जल स्त्रोतों और खातरियों से पानी की जरूरत को पूरा करना होगा.

बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप: पिछले कई दिनों से लोग खातरियों के सहारे अपनी पेयजल जरूरतों को पूरा कर रहे है. जिला में अधिकतर पेयजल योजनाओं को बहाल किया गया है, लेकिन आठ पेयजल योजनाएं ऐसी है जोकि अभी तक बहाल नहीं हुई है. इन पेयजल योजनाओं में अधिकतर सुजानपुर एरिया की है. इस इलाके की लाइफलाइन माने जाने वाले बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप होने से 143 गांवों के हजारों लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. मेवा बमसन योजना से 65 लाख लीटर पानी लोगों को आम दिनों में सप्लाई किया जाता है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते इस पेयजल योजना को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. पटलांदर पेयजल योजना को रविवार तक बहाल करने की उम्मीद है.

3 दिन में 12 करोड़ नुकसान, 166 योजनाएं बहाल: जल शक्ति विभाग हमीरपुर को जिला में 12 से 14 अगस्त तक की बारिश से तीन दिन में 12 करोड़ का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग सर्कल हमीरपुर को अभी तक बरसात में 112 करोड़ का नुकसान हुआ है. अस्थाई तौर पर पेयजल योजनाओं को बहाल किया गया है. इन पेयजल योजनाओं को स्थाई तौर पर रिस्टोर करने के लिए करोड़ों रूपये का बजट लगेगा. जिला में 174 स्कीमें बाढ़ और बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी.

दिन रात कार्य में जुटे कर्मचारी: जल शक्ति विभाग हमीपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने कहा जल शक्ति विभाग सर्कल हमीरपुर के अंर्तगत आने वाली 166 योजनाएं बहाल कर दी गई है. कुछ योजनाओं को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इन पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया जाएगा. मेवा बमसन योजना को आगामी दो दिन में बहाल कर दिया जाएगा. विभाग के कर्मचारी दिन रात कार्य में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Mandi Flash Flood: सांबल फ्लैश फ्लड में बहे 2 और शव बरामद, अभी 4 की तलाश जारी, मंडी में 21 पहुंची मृतकों की संख्या

हमीरपुर: ब्यास में आई बाढ़ ने हमीरपुर जिलावासियों के गले सुखा दिए है. दस दिन बाद भी बमसन इलाके की सबसे बड़ी पेयजल योजना अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. 143 गांवों को पेयजल सप्लाई करने वाली इस पेयजल योजना को बहाल करने में अभी दो दिन का समय और लगेगा. ऐसे में एक सप्ताह से जलसंकट का सामना कर रही बमसन इलाके की दर्जनों पंचायतों के हजारों गांवों को पाकृतिक जल स्त्रोतों और खातरियों से पानी की जरूरत को पूरा करना होगा.

बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप: पिछले कई दिनों से लोग खातरियों के सहारे अपनी पेयजल जरूरतों को पूरा कर रहे है. जिला में अधिकतर पेयजल योजनाओं को बहाल किया गया है, लेकिन आठ पेयजल योजनाएं ऐसी है जोकि अभी तक बहाल नहीं हुई है. इन पेयजल योजनाओं में अधिकतर सुजानपुर एरिया की है. इस इलाके की लाइफलाइन माने जाने वाले बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप होने से 143 गांवों के हजारों लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. मेवा बमसन योजना से 65 लाख लीटर पानी लोगों को आम दिनों में सप्लाई किया जाता है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते इस पेयजल योजना को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. पटलांदर पेयजल योजना को रविवार तक बहाल करने की उम्मीद है.

3 दिन में 12 करोड़ नुकसान, 166 योजनाएं बहाल: जल शक्ति विभाग हमीरपुर को जिला में 12 से 14 अगस्त तक की बारिश से तीन दिन में 12 करोड़ का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग सर्कल हमीरपुर को अभी तक बरसात में 112 करोड़ का नुकसान हुआ है. अस्थाई तौर पर पेयजल योजनाओं को बहाल किया गया है. इन पेयजल योजनाओं को स्थाई तौर पर रिस्टोर करने के लिए करोड़ों रूपये का बजट लगेगा. जिला में 174 स्कीमें बाढ़ और बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी.

दिन रात कार्य में जुटे कर्मचारी: जल शक्ति विभाग हमीपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने कहा जल शक्ति विभाग सर्कल हमीरपुर के अंर्तगत आने वाली 166 योजनाएं बहाल कर दी गई है. कुछ योजनाओं को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इन पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया जाएगा. मेवा बमसन योजना को आगामी दो दिन में बहाल कर दिया जाएगा. विभाग के कर्मचारी दिन रात कार्य में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Mandi Flash Flood: सांबल फ्लैश फ्लड में बहे 2 और शव बरामद, अभी 4 की तलाश जारी, मंडी में 21 पहुंची मृतकों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.