हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बड़सर उपमंडल के अंतर्गत गारली-मैहरे सड़क मार्ग पर बुधवार को एक ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों गंभीर घायलों को बड़सर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ऊना अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसे में एक युवक की टांग में फ्रैक्चर और दूसरे की रीढ़ की हड्डी के टूटने की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे सतीश कुमार (35) और बगू राम (50) निवासी सुनवीं गांव स्कूटी पर सवार होकर मैहरे में दिहाड़ी-मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान मैहरे की तरफ से आ रहे ट्रक ने गारली के नजदीक मोहलवीं में एक तीखे मोड़ पर उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक वहां से ट्रक लेकर भाग गया.
वहीं, घायलों को किसी राहगीर ने देखा और 108 पर फोन कर एंबुलेंस की मदद से बड़सर अस्पताल पहुंचाया. वहां से उनकी हालत को नाजुक होते देख प्राथमिक उपचार के बाद ऊना अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: मिठाई की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख