बड़सर/हमीरपुरः उपमंडल बड़सर के सलौणी बाजार में ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को दियोटसिद्ध मार्ग पर नाका लगाकर बिना हेलमेट घूम रहे दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए. इसके अलावा बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई. नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के मौके पर चालान भी काटे गए हैं.
जैसे ही वाहन चालकों को पुलिस की कार्रवाई का पता चला, तो वे रास्ते बदलते नजर आए. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस एएसआई रामस्वरूप को जब से सलौणी बाजार में तैनात किया गया है, उसके बाद बाजार में जाम की समस्या दूर हो गई है.
वहीें,लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा जाम की समस्या गलोड़ रोड़ पर रहती थी. इसके अलावा दोपहिया वाहन चालक भी प्रॉपर हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं और सड़कों पर स्टंट करने वाले युवाओं में भी काफी सुधार आया है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि कोरोना संकट के दौर में प्रशासन और सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करें. बिना ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलना पड़े तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे रविवार को भी बंद, सेब के सैकड़ों ट्रक फंसे
ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद चली स्पेशल ट्रेन से पेपर देने शिमला पहुंची केवल दो सवारी