हमीरपुर: जिला की कुठेड़ा पंचायत में वर्षा शालिका से सटे हैंडपंप के साथ शौचालय के निर्माण पर विवाद हो गया है. ग्रामीणों ने शौचालय के निर्माण को बंद करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का दावा है कि शौचालय के निर्माण से हैंडपंप का पानी दूषित हो जाएगा. यह हैंडपंप करीब 500 लोगों के पेयजल का मुख्य स्रोत है.
इस सिलसिले में ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व प्रधान मदन लाल की अध्यक्षता में उपायुक्त हमीरपुर डॉक्टर रिचा वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्या डीसी को बताई है. लोगों का कहना है कि पंचायत पप्रतिनिधि और ठेकेदार लोगों को डरा रहे हैं शौचालय बनने के कारण यहां पर हैंडपंप का पानी दूषित होने का डर रहेगा. यहां पर वर्षा शालिका होने के कारण भी लोगों को पेयजल की सुविधा मिलती है.
पंचायत के पूर्व प्रधान मदन लाल ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को यहां पर शौचालय का निर्माण ना करने के बारे में पहले ही बताया गया था, लेकिन इसके बावजूद यहां पर शौचालय के लिए गड्ढा खोद दिया गया है. इस कारण यहां पर लगे हैंडपंप का पानी दूषित होने का भी खतरा है. लोगों ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर निर्माण को रोकने की मांग उठाई है. पूर्व प्रधान का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी ना हुई तो लोग विरोध करने को विवश होंगे.