हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. यह पुलिसकर्मी नादौन थाने में मंगलवार रात को नशे की हालत में पाए गए थे. दरअसल एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान ये तीनों पुलिसवाले शराब के नशे में पाए गए. जिसके बाद एसपी ने तीनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच बिठा दी है. सस्पेंड किए गए तीनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है.
एसपी पहुंची थाने तो टल्ली मिले पुलिसवाले: जानकारी के मुताबिक एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मंगलवार रात को नादौन थाने का औचक निरीक्षण किया. एसपी हमीरपुर की अचानक हुई छापेमारी से थाने के स्टाफ में खलबली मच गई. एसपी आकृति शर्मा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे थाने में पहुंची तो थान प्रभारी समेत 3 कर्मचारी नशे में प्रतीत हुए. एसपी हमीरपुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन तीनों का मेडिकल करवाया, इसमें एसएचओ नादौन योगराज चंदेल, एचएसआई बेसरी लाल, हेड कांस्टेबल सतिन्द्र शामिल है.
पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया: बुधवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी हमीरपुर ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है. बड़ी बात यह है कि यह थाना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गृह विधानसभा क्षेत्र का है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि औचक निरीक्षण के दौरान तीनों नशे में प्रतीत हुए थे और मेडिकल में इसकी पुष्टि भी हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले में विभागीय जांच बिठा दी गई है और पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. देर रात एसपी के नादौन थाने में रेड और इस दौरान नशे में मिले पुलिसवालों का ये मामला अब सुर्खियों में है. महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में इसी मामले पर चर्चा हो रही है.