बड़सर: कोरोना संकट के चलते एक तरफ जहां हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, चोरों ने इस सन्नाटे की आड़ में चोरियां करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत घंघोट में सामने आया है, जहां चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र बटयाना से करीब 15,000 रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया.
उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत घंघोट में आंगनबाड़ी केंद्र बटयाना से चोरों ने राशन व बर्तनों पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं चोर केंद्र में रखे मास्क, ग्लब्ज व सेनिटाइजर भी चुराकर ले गए हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 15,000 रुपये का सामान चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की हैरानी है कि एक तरफ जहां कोरोना संकट में लोग दान देकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग गरीबों का हिस्सा भी चुराकर खा रहे हैं. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस की टीम भेजी गई थी. छानबीन के बाद नियमों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: विदेशों में फंसे हिमाचल के 'लाल', पूछ रहे अपनों का हाल