सुजानपुर: हमीरपुर के मझोग सुल्तानी पंचायत के गांव बल्ला में जायका प्रोजेक्ट के पंप हाउस में चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथों ग्रामीणों ने धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार पंप हाउस का ताला तोड़ कर चोरों ने मशीन को चुराने का प्रयास किया, लेकिन राहगीर ने रात के समय ऐसा करते हुए देखा और ग्रामीणों को सूचित किया. जिस पर आधी रात को ही ग्रामीणों ने पंप हाउस पर आकर रंगे हाथों दो युवकों को धर दबोचा और तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी करने वाले युवक हमीरपुर के झनियारी के पास किराए के कमरे में रहते हैं और कबाड़ का काम करते हैं. वे रात के समय में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. रंगे हाथों पकड़े गए युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बाकी तीनों को भी पुलिस ने झनियारी के पास से पकड़ा है.
मौके से तीन युवक भागने मे कामयाब हो गए
जायका प्रोजेक्ट के स्थानीय सदस्य रघुवीर ने बताया कि देर रात के समय पांच लोग पंप हाउस के इर्द-गिर्द घूम रहे थे जिस पर शक होने पर ग्रामीणों को सूचना दी और ग्रामीणों ने मौके पर आकर देखा कि पंप हाउस का ताला टूटा हुआ है और चोरी करते हुए रंगे हाथों में युवकों को पकड़ा, जबकि तीन युवक भागने मे कामयाब हो गए.
युवक बिहार के रहने वाले हैं
एसएचओ हमीरपुर प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मझोग सुल्तानी में जायका प्रोजेक्ट के तहत लगे पंप हाउस में चोरी कर रहे युवकों को दबोचा है जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी में संलिप्त पाए गए युवक बिहार के रहने वाले हैं और धारा 457, 380 में मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले करीब तीन महीने पहले भी जायका प्रोजेक्ट से लाखों रूपये की मशीनरी पर चोरों ने हाथ साफ किया था और अब फिर से एक बार चोर चोरी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से नाकाम किया गया है.
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा सीएम जयराम का तारणहार, क्या महेंद्र सिंह के कंधे पर डाली जाएगी मंडी फतह की जिम्मेदारी