सुजानपुरः जिला हमीरपुर में पिछले कुछ दिनों से चोरी के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में भोटा के समीप कोठी गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घरों में ट्रंक के ताले तोड़ कर करीब दस लाख के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
दस लाख के गहने चोरी
हमीरपुर मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर कोठी गांव में चोरों ने देर रात को घरों में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने बड़ी शातिरता से घरों के अंदर रखे हुए कीमती गहनों को चुराया. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब दस लाख थी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
एसपी हमीरपुर कार्तिके गोकुल चंद्रेन ने बताया कि सौ मीटर के दायरे में दो घरों में चोरों ने गहने चुराए हैं. दोनों घरों से करीब दस लाख के गहने और अन्य सामान चोरी हुआ है. एसपी ने बताया कि घरों से कुछ दूरी पर चोरी किया सामान भी बरामद हुआ है. एसपी हमीरपुर कार्तिकेय गोकुल चंदेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः आज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, अपने पिता का जानेंगे हालचाल