ETV Bharat / state

टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें कब होंगे किस वर्ग के साक्षात्कार

प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार टीजीटी आर्टस, नॉन मैडिकल, मैडिकल की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है. 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं.

टीजीटी भर्ती प्रक्रिया
टीजीटी भर्ती प्रक्रिया
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:57 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के कारण टीजीटी के सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया थम गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार टीजीटी आर्टस, नॉन मैडिकल, मैडिकल की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है.

इस सम्दर्भ में विभिन्न अभ्यार्थियों के लिए 6 और 7 अक्तूबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे. सभी अभ्यार्थियों को साक्षात्कार पत्र जारी भी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण यह प्रक्रिया रूक गई थी. स्कूलों में अध्यापकों की मांग को देखते प्रदेश सरकार ने बैचवाइज भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं.

वीडियो

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं. इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट ddeehmr.org.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है.

इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है. पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा. प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लैटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं.

उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2003, एससी वर्ग में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है. सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के वर्ष 2006 बैच, ओबीसी और एससी बीपीएल में 2004, एसटी बीपीएल में वर्ष 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं.

ओबीसी और एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के नवीत्तम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए हैं. इसी प्रकार नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 1999 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2009, एसटी वर्ग में 2007 और एसटी बीपीएल में नवीनत्तम बैच तक के उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए हैं.

टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2001 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2006, ओबीसी 2006, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2010, एसटी वर्ग में 2005 और एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं.

हमीरपुर: कोरोना संकट के कारण टीजीटी के सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया थम गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार टीजीटी आर्टस, नॉन मैडिकल, मैडिकल की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है.

इस सम्दर्भ में विभिन्न अभ्यार्थियों के लिए 6 और 7 अक्तूबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे. सभी अभ्यार्थियों को साक्षात्कार पत्र जारी भी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण यह प्रक्रिया रूक गई थी. स्कूलों में अध्यापकों की मांग को देखते प्रदेश सरकार ने बैचवाइज भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं.

वीडियो

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं. इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट ddeehmr.org.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है.

इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है. पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा. प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लैटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं.

उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2003, एससी वर्ग में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है. सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के वर्ष 2006 बैच, ओबीसी और एससी बीपीएल में 2004, एसटी बीपीएल में वर्ष 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं.

ओबीसी और एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के नवीत्तम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए हैं. इसी प्रकार नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 1999 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2009, एसटी वर्ग में 2007 और एसटी बीपीएल में नवीनत्तम बैच तक के उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए हैं.

टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2001 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2006, ओबीसी 2006, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2010, एसटी वर्ग में 2005 और एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.