भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत रवि की फसल की कटाई व थ्रेशिंग के लिए कृषि विभाग भोरंज कार्यालय सामू ताल (बस्सी) में आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसमें आवेदन के साथ ट्रैक्टर नंबर, अधार संख्या और ट्रैक्टर के ड्राइवर का लाइसेंस, ट्रेक्टर आरसी के लिए मोबाइल नम्बर 7018496354 पर (एसएमएस) आवेदन किया जा सकता है.
ट्रेक्टर ऑपरेटरों ने एसडीएम भोरंज के माध्यम से मांग की थी कि 17 से 20 अप्रैल तक भोरंज क्षेत्र में गेंहू की कटाई का काम शुरू हो जाएगा. गेंहू को थ्रेशिंग के लिए ट्रेक्टर थ्रेशर की आवश्यकता होगी, जिसके लिए ट्रेक्टर थ्रेशर को मरम्मत की आवश्यकता है. हर साल फसल काटने से एक महिना पहले मशीनरी की मरम्मत करवा लेते थे, लेकिन लॉकडॉउन की वजह से वह अपने ट्रेक्टर थ्रेशर रिपेयर नहीं करवा पाए हैं. उन्होंने मांग की है कि इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप व टायर पेंचर की दुकानों को चिन्हित किया जाए, जिससे वह अपने ट्रक्टर थ्रेशर को रिपेयर करवा सकें और रवि की फसल की थ्रेशिंग के बाद खरीफ की फसल का काम भी शुरू किया जा सके. एसडीएम व कृषि विभाग ने किसानों को सहूलियत देने के लिए आवेदन करने को मोबाइल नंबर दिया है, जिस पर आवेदन किया जा सकता है.
भोरंज कृषि विभाग के एसएमएस विपिन शर्मा ने कहा कि कटाई व थ्रेशिंग के लिए भोरंज कार्यालय सामू ताल (बस्सी) में आवेदन जमा करने पर, ट्रैक्टर नं, अधार सं., ट्रैक्टर के ड्राइवर और आरसी का नाम, मोबाइल नं, 7018496354 (एसएमएस) भोरंज पर आवेदन किया जा सकता है.