सुजानपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश के हित के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा कर लेना चाहिए, ताकि संकट के इस दौर से प्रदेश को बाहर निकाला जा सके. 47 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी सरकार कोरोना महामारी से निपटने में असफल साबित हुई है.
दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को श्रेय लेने के चक्कर में प्रदेश का जहां भारी नुकसान कर बैठे हैं वहीं, प्रशासनिक असफलता के चलते भी जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल से मार्गदर्शन लेना चाहिए था और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर एवम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से सलाह-मशविरा करके सहयोग लेना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री राजनीतिक द्वेष के चलते कोई अहम कदम उठाने में असफल सिद्ध हुए हैं और नुकसान कर बैठे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट के दौर में बार बार सरकार को सहयोग देने का आग्रह करती रही और उचित कारगर सुझाव देती रही, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बारे ध्यान देना उचित नहीं समझा. यहां तक कि मुख्यमंत्री समेत भाजपा नेता कांग्रेस के सुझावों, आग्रहों, चेतावनियों को अनदेखा कर कांग्रेस को कोसने में लगे रहे. जिससे प्रदेश को नुकसान झेलना पड़ा है.
दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अफसरशाही, शराब-खनन माफिया सहित विभिन्न ध्रुवों के बीच फंस कर रह गए हैं. जिसके चलते ठोस निर्णय नहीं ले पाए हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि अभी भी मुख्यमंत्री को प्रदेश की खातिर ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे कि प्रदेश में फैल रही इस महामारी के चंगुल से बचाया जा सके और आर्थिक तौर पर तबाह हो चुके प्रदेश को पटरी पर लाने के सार्थक प्रयास किए जा सकें.
ये भी पढ़ें- शराब के लिए होम क्वारंटाइन का उल्लंघन पड़ा महंगा, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज