हमीरपुर: शानिवार को अंतराष्ट्रीय स्तर के कोच डॉ. पवन वर्मा की अगुआई सुबह छह बजे से 10 बजे तक एक टूर्मानेंट का आयोजन करवाया गया. इसमें मुख्यातिथि के रूप में एनआईटी हमीरपुर के प्रो. चन्द्र प्रकाश ने शिरकत की और प्रोत्साहन स्वरूप बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल पहनाकर सम्मानित भी किए.
बतौर चीफ गेस्ट, एनआईटी हमीरपुर के प्रो. चन्द्र प्रकाश ने कहा कि यह खेल पखवाड़ा 11 सितंबर से मनाया जा रहा है. उन्होंने आयोजन के लिए कोच पवन वर्मा को बधाई दी है.
अंतराष्ट्रीय कोच पवन वर्मा ने कहा किकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है और इस खेल पखवाड़े के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस तरह के आयोजन केंद्र सरकार की फिट इंडिया कैंपेन इसी दिशा में एक कदम हैं. इस मुहिम का जीता-जागता उदाहरण आजकल डिग्री कॉलेज हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में दिखने को मिल रहा है. यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के कोच डॉ. पवन वर्मा अपने सारे काम छोड़कर ग्रामीण इलाकों से छोटे बच्चों से लेकर युवाओं का रोजाना इस खेल मैदान में पसीना बहा रहे हैं.
सुबह-सुबह दो से तीन घंटे वे बच्चों को ना केवल विभिन्न तरह के व्यायाम सीखाते हैं, बल्कि विभिन्न खेल गतिविधियों का हिस्सा भी बना रहे हैं. छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 15 से 20 दिन बाद उनका एक टूर्नामेंट करवाते हैं, ताकि बच्चों की खेल में रूचि बनी रही एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे.
दिलचस्प बात यह है कि वे यह सारी खेल गतिविधियां फ्री में करवा रहे हैं. वह कहते हैं कि उनकी इच्छा है कि यहां से निकला हर बच्चा स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक अपना नाम चमकाए.
पढ़ें: 'उड़ता पंजाब' बना हिमाचल, लड़की बोली- मुझे चिट्टा दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी