हमीरपुर: करीब डेढ़ महीने बाद हमीरपुर में एचआरटीसी बस सेवा सोमवार को बहाल हुई. बस स्टैंड हमीरपुर में ईटीवी भारत की टीम ने यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री का कहना है कि कुछ बस रूट पर कम सवारियां देखने को मिली हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किन जगहों पर गाड़ियों की डिमांड है और किन जगहों पर बसों में सवारियां कम आई हैं.
बसों का इंतजार करते नजर आए यात्री
लंबे समय बाद बस सेवा शुरू होने के कारण बस स्टैंड हमीरपुर में लोगों की खासी भीड़ नजर आई. लोग बसों का इंतजार करते हुए नजर आए. जिले में लोकल बस रूट शुरू किए गए हैं, जबकि बाहरी जिलों के लिए तीन ही बस रूट सोमवार को शुरू किए गए थे. इस वजह से मंडी और अन्य जिलों को जाने वाले लोगों को घंटों बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करना पड़ा.
पूछताछ केंद्र पर नहीं मिल रही सुविधा
यात्रियों का कहना है कि वह लंबे समय से बसों का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पूछताछ केंद्र पर भी उन्हें सही जवाब कर्मचारियों की तरफ से नहीं मिल रहा है, इस वजह से दिक्कत पेश आ रही है. वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो कुछ जगहों पर एचआरटीसी बस रूट बहाल हुए हैं. लेकिन वहां पर सवारियों की कमी देखने को मिली है. बस स्टैंड हमीरपुर में बसें न मिलने से लोग परेशान जरूर हुए हैं.
शाम तक साफ होगी बस स्टैंड की स्थिति
वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री का कहना है कि कुछ बस रूट पर कम सवारियां देखने को मिली हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किन जगहों पर गाड़ियों की डिमांड है और किन जगहों पर बसों में सवारियां कम आई हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की माता का निधन, काफी समय से चल रहीं थीं अस्वस्थ