हमीरपुर: पट्टा बाजार में मिठाई की दुकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने के कारण मिठाइयों सहित सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तो दुकान मालिक घर में था. नौकर दुकान की निचली मंजिल में सो रहे थे. पास में रहने वाली एक महिला ने दुकान की उपरी मंजिल में आग लगती देखी तो दुकानदार को इसकी सूचना दी गई.
दुकान मालिक सहित अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक राजकुमार ने बताया कि आग में काफी नुकसान हुआ है.वहीं ,उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.