ETV Bharat / state

भोरंज में स्कूल की दीवार गिरी, स्कूल बंद होने से टला बड़ा हादसा - Hamirpur news

बारिश के चलते हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के ब्लोखर में प्रथामिक स्कूल की सुरक्षा दीवार बुधवार को गिर गई. कोरोना संकट काल में स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

School wall fell in Bhoranj
भोरंज में स्कूल की दीवार गिरी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:43 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भारी बारिश के कारण उपमंडल भोरंज के ब्लोखर में प्रथामिक स्कूल की सुरक्षा दीवार बुधवार को गिर गई. स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां हादसा हुआ वहां बच्चे खेलते हैं, लेकिन जब हादसा हुआ उस समय कोई नहीं था.

स्कूल के पास रहने वाली मंजना ठाकुर ने बताया स्कूल की दीवार में दरारें पहले से ही थी. इस बारे में स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया गया है. उसके बाद उन्होंने मौका आकर देखा था, लेकिन आज भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई.

राजकीय प्राथमिक स्कूल ब्लोखर की अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने बताया स्कूल की सुरक्षा दीवार गिरने वाली नहीं थी, लेकिन भारी बारिश होने के कारण गिरी होगी.

वीडियो.

बारिश से पहले प्रशासन संबंधित विभागों को सर्वे का आदेश देकर ऐसे कार्यायलों, स्कूलों और घरों को चिन्हित कराता है, जिनके बारिश में गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. उसके बांद संबंधित विभाग या घरों के मालिकों को उस जगह को खाली करने का निर्देश दिया जाता है.

अगर जर्जर भवन, दिवार की हालत सुधारकर ठीक हो सकती तो उसका निर्देश दिया जाता है. ब्लोखर में भले ही दीवार गिरने से हादसा स्कूल बंद होने से टल गया हो, लेकिन सुरक्षा दीवार में दरारों की जानकारी स्कूल के पास रहने वालों ने स्कूल प्रबंधन को दी थी. उन्होंने मौका आकर देखा फिर इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें : चैरिटेबल अस्पताल भोटा में OPD शुरू करने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने CM को भेजा ज्ञापन

भोरंज/हमीरपुर: भारी बारिश के कारण उपमंडल भोरंज के ब्लोखर में प्रथामिक स्कूल की सुरक्षा दीवार बुधवार को गिर गई. स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां हादसा हुआ वहां बच्चे खेलते हैं, लेकिन जब हादसा हुआ उस समय कोई नहीं था.

स्कूल के पास रहने वाली मंजना ठाकुर ने बताया स्कूल की दीवार में दरारें पहले से ही थी. इस बारे में स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया गया है. उसके बाद उन्होंने मौका आकर देखा था, लेकिन आज भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई.

राजकीय प्राथमिक स्कूल ब्लोखर की अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने बताया स्कूल की सुरक्षा दीवार गिरने वाली नहीं थी, लेकिन भारी बारिश होने के कारण गिरी होगी.

वीडियो.

बारिश से पहले प्रशासन संबंधित विभागों को सर्वे का आदेश देकर ऐसे कार्यायलों, स्कूलों और घरों को चिन्हित कराता है, जिनके बारिश में गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. उसके बांद संबंधित विभाग या घरों के मालिकों को उस जगह को खाली करने का निर्देश दिया जाता है.

अगर जर्जर भवन, दिवार की हालत सुधारकर ठीक हो सकती तो उसका निर्देश दिया जाता है. ब्लोखर में भले ही दीवार गिरने से हादसा स्कूल बंद होने से टल गया हो, लेकिन सुरक्षा दीवार में दरारों की जानकारी स्कूल के पास रहने वालों ने स्कूल प्रबंधन को दी थी. उन्होंने मौका आकर देखा फिर इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें : चैरिटेबल अस्पताल भोटा में OPD शुरू करने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने CM को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.