हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शुक्रवार को सराहकड़ पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्रह्मण गांव में एक व्यक्ति द्वारा रास्ता बंद करने की शिकायत सौंपी गई. ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने गांव जाने वाली सड़क को बंद करके रखा है और लोगों से पैसे की मांग कर रहा है. ग्रामीणों ने मिलकर सभी ग्रामीणों की तरफ से उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंपा है.
सराहकड़ पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात
सराहकड़ पंचायत के पूर्व प्रधान अश्विनी कुमार ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने एनआईटी बाईपास ब्रह्मण संपर्क मार्ग को बंद करके रखा है जब इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की गई तो उक्त व्यक्ति ने वहां पर समझौता कर लिया, लेकिन दोबारा से व्यक्ति द्वारा रास्ता बंद किया जा रहा है पूर्व प्रधान ने बताया कि व्यक्ति किसी भी गाड़ी को आगे नहीं जाने दे रहा है. इतना ही नहीं गाड़ी वालों से पैसे की मांग कर रहा है.
रास्ता बंद होने से ग्रामण परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ता बंद होने से तकरीबन 160 परिवार परेशानी से गुजर रहे हैं. उन्होंने डीसी हमीरपुर से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से जल्द निजात मिल सके.
गौर रहे कि यह रास्ता लोकनिर्माण विभाग द्वारा सन 2000 में लगभग 68 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं की जाती तो भविष्य में जो भी कठोर कदम उठाया जाएगा उसके लिए सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा.
ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति