हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के तहत रंगस बाजार में कई दुकानों से दिवाली सीजन के दौरान लिए गए मिठाई के सैंपल फेल पाए गए हैं. रिपोर्ट में मिल्क केक और पेठा घटिया क्वालिटी का पाया गया है. यह खुलासा सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद हुआ है.
रिपोर्ट में सामने आया है कि रंगस बाजार की दुकानों में दिवाली के सीजन में घटिया किस्म का केक और पेठा लोगों को बेचा गया था. हालांकि काफी समय बाद सामने आई इस रिपोर्ट के बाद अब दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली भी कहीं न कहीं सवालों के घेरे में नजर आ रही है. दिवाली के समय लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 2 माह बीत जाने के बाद सामने आई है.
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अन्य मिट्ठाइयों के सैंपलों की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है, इस रिपोर्ट में तीन सैंपल फेल हुए थे, वहीं बचे हुए छह सैंपल की रिपोर्ट में दो अन्य मिठाई के सैंपल फेल हो गए हैं. कुल मिलाकर विभाग की ओर से लिए गए 20 सैंपल में से 5 मिठाइयों की सैंपल फेल हुए हैं. वहीं, विभाग ने तमाम खाद्य विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: देश भर में सबसे हरा-भरा होगा हिमाचल का एम्स अस्पताल, इस महीने से शुरू होगी OPD
मामले को लेकर असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी हमीरपुर अरुण चौहान ने कहा कि रंगस क्षेत्र की दुकानों के मिल्क केक और पेठे के सैंपल फेल पाए गए हैं. जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.