ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध मंदिर के होटल सिद्ध आंचल को कॉविड केयर सेंटर बनाने की मांग - हर प्रकार की सुविधा है मंदिर न्यास प्रशासन के पास

एनएसयूआई के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि दियोटसिद्ध में मंदिर न्यास के होटल सिद्ध अंचल को बड़सर के लोगों के लिए कॉविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाए, ताकि बड़सर कोरोना मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके.

Rubal Thakur demands temple trust hotel to be covid care center
NSUI National Coordinator Rubal Thakur
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:41 PM IST

बडसर/हमीरपुर : एनएसयूआई के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि दियोटसिद्ध में मंदिर न्यास के होटल सिद्ध अंचल को बड़सर के लोगों के लिए कॉविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाए, ताकि बड़सर कोरोना मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके. हमीरपुर में कॉविड केयर सेंटर में मरीजों की तादाद बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस होटल को जल्द से जल्द कॉविड केयर सेंटर बनाया जाए.

रूबल ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास प्रशासन के पास एंबुलेंस और लंगर भवन के साथ ही होटल में 18 कमरे हैं, जिसमें लगभग एक समय में 30 से 40 कोविड के मरीज उपचार करवा सकते हैं. प्रशासन यहां हर एक सुविधा उपलब्ध करवा सकता है. मंदिर प्रशासन ने भी यह होटल स्वास्थ्य विभाग बड़सर को दे दिया है, लेकिन अभी तक विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है. इसलिए मेरा प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए.

बडसर/हमीरपुर : एनएसयूआई के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि दियोटसिद्ध में मंदिर न्यास के होटल सिद्ध अंचल को बड़सर के लोगों के लिए कॉविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाए, ताकि बड़सर कोरोना मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके. हमीरपुर में कॉविड केयर सेंटर में मरीजों की तादाद बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस होटल को जल्द से जल्द कॉविड केयर सेंटर बनाया जाए.

रूबल ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास प्रशासन के पास एंबुलेंस और लंगर भवन के साथ ही होटल में 18 कमरे हैं, जिसमें लगभग एक समय में 30 से 40 कोविड के मरीज उपचार करवा सकते हैं. प्रशासन यहां हर एक सुविधा उपलब्ध करवा सकता है. मंदिर प्रशासन ने भी यह होटल स्वास्थ्य विभाग बड़सर को दे दिया है, लेकिन अभी तक विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है. इसलिए मेरा प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें ;- IGMC के कोविड वार्ड में भर्ती महिला में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण, जांच के लिए भेजा सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.