भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के जाहू में मंगलवार को आरएसएस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापार मंडल ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई और चाइना मेड सामना का बहिष्कार किया गया.
आरएसएस कार्यकर्ता रॉकी धीमान ने कहा कि सभी देश वासियों को चीन में बने हर समान का बहिष्कार करना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन की सरकार से बदला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और पीएम मोदी के साथ देश की पूरी जनता खड़ी हुई है.
रॉकी धीमान ने कहा कि अगर चाइना से वीरों की शहादत का बदला लेना है, तो उसको आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाना होगा और वो तभी होगा जब हम चीनी सामना का इस्तेमान नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हर देशवासी को स्वदेशी समान का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि चीन भारत में अपना सामना बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहा है.
बता दें कि जाहू में आरएसएस के सदस्यों व विभिन्न संगठनों ने देश में बिक रहे चीन की वस्तुओं पर अंकुश लगाने व लोगों को चीन निर्मित सामान न खरीदने को लेकर भी रैली निकाली है.
गौर रहे कि 16 जून को भारत-चीन विवाद में गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे, जिससे पूरे देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है और लोग चाइना मेड सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक नरेंद्र ठाकुर का संगठन पर सवाल, कहा- जिला बीजेपी का सरकार से कोई तालमेल नहीं