हमीरपुरः समीरपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर रोहड़ू बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट करने पहुंचा.
प्रतिनधिमंडल में दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अतिरिक्त बालक राम नेगी भी मौजूद रहे. प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को पारंपरिक हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया. रोहड़ू से आए प्रतिनिधिमंडल ने अपने क्षेत्र में पेश आ रही समस्याओं से पूर्व सीएम को अवगत करवाया और प्रदेश सरकार से उन्हें सुलझाने का आग्रह भी किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुना व उनका समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया.
पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक
बागवान उठाएं योजना का लाभ
धूमल ने प्रतिनिधिमंडल को केंद्र व प्रदेश सरकार की बागवानों के लिए व समाज के कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र, योग्य व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कहा. प्रो. धूमल ने सब लोगों को कोरोना महामारी को हल्के में न लेने की सलाह दी. प्रतिनिधिमंडल में अनित परहेट, बिहारी लाल खाची, नरेन्द्र कुमार, उदय सिंह ठाकुर, लक्की ठाकुर, रमेश नेगी, रमेश भौटा, प्रदीप भ्रांटा, राजिन्दर धेरटा, राजेश भ्रान्टा, राजू रेक्टा और बलवीर मांटा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बाल यौन शोषण की दर कम, पॉक्सो के मामलों की सुनवाई के लिए नहीं है अलग से कोर्ट