हमीरपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हमीरपुर में बस स्टैंड से आरटीओ ऑफिस तक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में प्राइवेट बस ऑपरेटर, टैक्सी ऑपरेटर और एचआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टरों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
बस ऑपरेटर ओवरलोडिंग नहीं करेंगे, जेवरा क्रॉसिंग नहीं करेंगे, ओवरस्पीड वाहन नहीं चलाएंगे इत्यादि नारों से हमीरपुर शहर गूंज उठा. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के पास गाड़ी चलाने के लिए ना दें जिनके पास लाइसेंस नहीं है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों को भी आगामी दिनों में यातायात के बारे में जागरूक किया जाएगा. जागरूकता रैली में उपस्थित एचआरटीसी व निजी बस चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सेफ ड्राइविंग को लेकर टिप्स भी दिए गए. चालको व लोगों को अपने परिवार व अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से सेफ वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- ज्वालाजी मंदिर में एसडीएम ने खुद उठाया झाड़ू, सफाई को लेकर कर्मचारियों की लगाई क्लास