हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में सोमवार को राकेश शर्मा ने एसडीएम भोरंज का कार्यभार संभाल लिया है. गौरतलब है कि भोरंज में एसडीएम का पद डॉ. अमित कुमार के ऊना जिला में एडीसी के पद पर स्थानांतरण होने के बाद रिक्त चल रहा था जिससे लोगों और अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
हालांकि, भोरंज एसडीएम कार्यलय का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम बड़सर के पास था और वे सप्ताह में 2-3 दिन के लिए भोरंज में अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन फिर भी पिछले 20- 25 दिन से समस्याएं पेश आ रही थी. भोंरंज के पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे 2012 बैच के एचएएस प्रशासनिक सेवा अधिकारी है.
इससे पूर्व वह नदौन, भोरंज, ज्वालाजी में बतौर एसडीएम सेवाएं दे चुके है. यहां आने से पूर्व से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार व राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में जो भी सामाजिक कार्य लाये जाएंगे उन्हें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भोरंज में सुशासन कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें: HPU ने PG परीक्षा की डेटशीट की जारी, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर कर होंगी परीक्षाएं
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना ने बढ़ा दिया बेरोजगारी का आंकड़ा, 15 हजार से ज्यादा लोगों की गई नौकरियां