हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को पंचायत समिति हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने की. बैठक में मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के तहत सेल्फ को इस बैठक में मंजूरी दी गई, लेकिन अधिकतर विभागों के अधिकारी इस बैठक से नदारद पाए गए.
बता दें कि खंड विकास कार्यालय की तरफ से 25 विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पत्र भेजे गए थे, लेकिन अधिकतर विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिस पर पंचायत समिति के सदस्यों ने भी रोष व्यक्त किया. बताया जा रहा है कि साल के अंतिम दिन होने के चलते अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर हैं. जिस कारण बैठक में कम ही अधिकारी देखने को मिले. इसके साथ ही इस बैठक में पंचायत समिति के कार्यो की भी समीक्षा की गई.
खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने कहा कि पंचायत समिति की तरह मासिक बैठक में मनरेगा और 14 वित्त आयोग के तहत सेल्फ मंजूर किए गए हैं. वहीं, उन्होंने अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति कम होने के सवाल पर कहा कि साल के अंत में अधिकतर विभागों के अधिकारी छुट्टी पर हैं. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि बैठक में हिस्सा लें ताकि लोगों से जुड़े हुए काम समय पर हो सकें.
बता दें कि बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों की तरफ से विभागों को सौंपे गए प्रपोजल पर भी चर्चा की गई. पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही उन पंचायत प्रधानों ने भी इसमें हिस्सा लिया जो पंचायत समिति के सदस्य नामित हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: 2019 क्राइम कैलेंडर: बहता रहा खून, लूटती रही तिजोरियां, सिसकता रहा हिमाचल