ETV Bharat / state

निजी स्कूलों पर 13 महीनों की फीस मांगने का आरोप, शिक्षा विभाग के पास पहुंची शिकायत

हमीरपुर में 12 महीने की बजाए 13वें महीने की फीस वसूलने का मामला उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय को शिकायत सौंपी गई है. इसके बाद विभाग जांच में जुट गया है. उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि इस तरह की शिकायत अभिभावकों की तरफ से मिली है. तभी उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने पर पता चला कि शिकायत करने वाले अभिभावक की ओर से पिछले 12 माह की फीस भी अदा नहीं की गई है. वहीं उपनिदेशक ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Private schools in Hamirpur are demanding fees
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:10 PM IST

हमीरपुरः जिला में एनुअल चार्ज वसूलने कीे शिकायतें मिलने के बाद अब 12 महीने की बजाए 13 महीनों की फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इस बावत उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय को शिकायत सौंपी गई है. इसके बाद विभाग जांच में जुट गया है.

शिकायत में जिला मुख्यालय हमीरपुर में स्थित एक निजी स्कूल पर अप्रैल महीने की फीस डिमांड करने के आरोप लगे हैं. दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कोरोना की वजह से अभी तक नहीं हो पाई हैं जिस वजह शैक्षिणक सत्र समाप्त हो चुका है और अप्रैल माह शुरू के बाद अब 13वें महीने की फीस की डिमांड की जा रही है.

वीडियो

मामले में नियमानुसार होगी कार्रवाई

उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि इस तरह की शिकायत अभिभावकों की तरफ से मिली है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले अभिभावक की ओर से पिछले 12 माह की फीस भी अदा नहीं की गई है. वहीं उपनिदेशक ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सरकार की तरफ से स्पष्ट नहीं दिशा-निर्देश

गौरतलब है कि पूर्व में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के पास एनुअल चार्ज वसूलने की शिकायतें अभिभावकों की ओर से की गई थी. निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने इस विषय पर सरकार की तरफ से स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने का तर्क दिया था. अभी तक कई अभिभावकों की शिकायतों का निपटारा नहीं किया जा सका है.

वहीं, अब एक महीने की अतिरिक्त फीस वसूलने की शिकायत शिक्षा विभाग हमीरपुर के पास पहुंची है. विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच का दावा तो किया है लेकिन यह भी विदित है कि एनुअल चार्ज वसूलने की शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं.

ये भी पढ़ें- निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

हमीरपुरः जिला में एनुअल चार्ज वसूलने कीे शिकायतें मिलने के बाद अब 12 महीने की बजाए 13 महीनों की फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इस बावत उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय को शिकायत सौंपी गई है. इसके बाद विभाग जांच में जुट गया है.

शिकायत में जिला मुख्यालय हमीरपुर में स्थित एक निजी स्कूल पर अप्रैल महीने की फीस डिमांड करने के आरोप लगे हैं. दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कोरोना की वजह से अभी तक नहीं हो पाई हैं जिस वजह शैक्षिणक सत्र समाप्त हो चुका है और अप्रैल माह शुरू के बाद अब 13वें महीने की फीस की डिमांड की जा रही है.

वीडियो

मामले में नियमानुसार होगी कार्रवाई

उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि इस तरह की शिकायत अभिभावकों की तरफ से मिली है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले अभिभावक की ओर से पिछले 12 माह की फीस भी अदा नहीं की गई है. वहीं उपनिदेशक ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सरकार की तरफ से स्पष्ट नहीं दिशा-निर्देश

गौरतलब है कि पूर्व में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के पास एनुअल चार्ज वसूलने की शिकायतें अभिभावकों की ओर से की गई थी. निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने इस विषय पर सरकार की तरफ से स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने का तर्क दिया था. अभी तक कई अभिभावकों की शिकायतों का निपटारा नहीं किया जा सका है.

वहीं, अब एक महीने की अतिरिक्त फीस वसूलने की शिकायत शिक्षा विभाग हमीरपुर के पास पहुंची है. विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच का दावा तो किया है लेकिन यह भी विदित है कि एनुअल चार्ज वसूलने की शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं.

ये भी पढ़ें- निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.