हमीरपुर: निजी स्कूल संचालक यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर हरकेश मीणा से उनके चेंबर में मुलाकात की. यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात के दौरान अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.
पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक 20 से 30% फीस अभिभावकों की तरफ से मिल पाई है इसके अलावा सरकारी आदेशों को लेकर भी असमंजस की स्थिति स्कूल के संचालकों में बनी हुई है. इन समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त के साथ मिलकर बातचीत की गई है.
यूनियन के पदाधिकारी राजेश का कहना है कि सरकारी आदेशों को लेकर जिला के निजी स्कूल संचालकों में असमंजस बना हुआ है. इस असमंजस को दूर करने के लिए उपायुक्त के साथ बैठक की गई है. उनका कहना है कि अभी तक 20 से 30% अभिभावकों ने ही निजी स्कूल संचालकों को फीस अदा की है.
आपको बता दें कि लगातार निजी स्कूल संचालकों को सरकार और विभाग की तरफ से निर्देश आ रहे हैं. निजी स्कूल संचालकों की मांग पर डीसी हमीरपुर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. जल्द ही प्रदेश में सरकार स्कूलों को खोलने का निर्णय भी ले सकती है. ऐसे में निजी स्कूल संचालक भी अपने हितों को सुरक्षित करने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल