ETV Bharat / state

भाइयों की लड़ाई में युवक को बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, पेट में घोंप दी बोतल

हमीरपुर में दो भाइयों की लड़ाई में बीच बचाव करना युवक को महंगा पड़ा. बचाव करने वाले युवक के पेट में दोनों भाइयों ने घोंपी बोतल.

पीड़ित युवक
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:19 PM IST

हमीरपुर: नशे में धुत दो भाइयों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ा. बचाव के लिए आए युवक के पेट में दोनों भाइयों ने शीशे की बोतल घोंप दी. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को मौके पर मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां युवक का इलाज चल रहा है.

पीड़ित युवक
पीड़ित युवक

पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों युवक जेसीबी ऑपरेटर्स हैं और किराए के मकान में रहते थे. रविवार देर रात ये घटना हुई. आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा 23 साल और विनोद 21 साल के रूप में हुई है, जो सुजानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वहीं, पीड़ित युवक की पहचान 21 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि बीते सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमीरपुर: नशे में धुत दो भाइयों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ा. बचाव के लिए आए युवक के पेट में दोनों भाइयों ने शीशे की बोतल घोंप दी. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को मौके पर मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां युवक का इलाज चल रहा है.

पीड़ित युवक
पीड़ित युवक

पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों युवक जेसीबी ऑपरेटर्स हैं और किराए के मकान में रहते थे. रविवार देर रात ये घटना हुई. आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा 23 साल और विनोद 21 साल के रूप में हुई है, जो सुजानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वहीं, पीड़ित युवक की पहचान 21 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि बीते सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:दो भाइयों की लड़ाई में युवक को बीच-बचाव करना पड़ा महंगा नशे में धुत दोनों ने पेट मे घोम्प दी बोतल
हमीरपुर.
नशे में धुत दो भाइयों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि झगड़े को रोकने के लिए बीच बचाव में उतरे युवक के पेट में दोनों ने शीशे की बोतल घोंप दी। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को मौके पर मौजूद लोग मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाए, यहां पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ित का ऑपरेशन तो सफल रहा, लेकिन मंगलवार शाम तक वह कुछ बोलने में सक्षम नहीं था। उधर, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  तीनों युवक जेसीबी ऑपरेटर हैं और किराये के कमरे में लंगवाण गांव में रहते थे। पुलिस के मुताबिक जिस समय रविवार देर रात यह वारदात हुई, आरोपी नशे में थे। वहीं पीड़ित सोया हुआ था।
दोनों आरोपी भाई रोहित शर्मा (23) और विनोद (21) निवासी गांव कनेरड़, पंचायत चमियाणा, तहसील सुजानपुर नशे की हालत में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच बचाव में आए रिजुल धूमल (21) पुत्र राकेश कुमार निवासी बराड़ा के पेट में दोनों ने शीशे की बोतल तोड़ कर घोंप दी। इस कारण मौके पर ही रिजुल की हालत गंभीर हो गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्जकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित के परिजन और ग्रामीण भी सोमवार से लेकर अस्पताल में ही हैं। वहीं, उसकी माता बेसुध हालत में है।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित का आपरेशन सफल रहा है, लेकिन वह बोल नहीं पा रहा है। 

i


Body: vH


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.