हमीरपुरः जिला पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस हमीरपुर की ओर से हर रोज कोरोना नियमों व कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ हर रोज दर्जनों चालान काटे जा रहे है. हमीरपुर जिला में बीते दिन को ही 50 से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं. कार्रवाई का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है.
हर रोज नियमों की अवहेलना करने वालों के काटे दजा रहे चालान
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि लोगों की ओर से कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उलंघनकर्ताओं के चालान भी काटे जा रहे है. इसी कड़ी में गत दिवस मंगलवार को 50 से अधिक लोगों के चालान भी काटे गए है. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
आम जनता और व्यापार मंडल का जताया आभार
वहीं, एसपी हमीरपुर ने आम जनता और व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह कठिन दौर है और इससे बचने के लिए हमें कुछ और दिन सरकार के नियमों का पालन करना होगा. साथ में उन्होंने कोरोना कर्फ्यू में लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- 15 जून तक फॉर्म भर सकेंगे IGNOU के विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू