ETV Bharat / state

पेयजल योजना कठ्यांवी के लिए लोगों ने अपनी जमीन की दान, हुए सम्मानित

भोरंज की ग्राम पंचायत कड़ोहता में नवनिर्मित योजना कठ्यांवी के लिए लोगों ने अपनी जमीन दान दी. सांस्कृतिक एवं विकास मंच जाड़ ने भूमि दान करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया गया.

People donated their land
People donated their land
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:38 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़ोहता में नवनिर्मित योजना कठ्यांवी के लिए कई लोगों ने अपनी जमीन दान की है. भूमि दान करने वाले ग्रामीणों को सांस्कृतिक एवं विकास मंच जाड़ के सौजन्य से कठ्यांवी व आसपास के लोगों ने एक संक्षिप्त समारोह में सम्मानित किया.

भोरंज विधायक ने किया योजना का उद्घाटन

सम्मानित होने वाले दानियों में मुंशी राम ठाकुर, इंद्र सिंह, विमला देवी, राजीव, सूरत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान वीर सिंह रणौत रहे. दानकर्ता द्वारा भूमि निशर्त दी गई. इस पेयजल योजना का उद्घाटन पिछले दिनों भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने किया था.

वीडियो.

पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम

शहीद अंकुश ठाकुर के चाचा रहे समारोह के मुख्य अतिथि

समारोह में मुख्य अतिथि शहीद अंकुश ठाकुर के चाचा व पूर्व उप प्रधान सुनील कुमार रहे. जिन्होंने दानियों को टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व बीडीओ प्रकाश चन्द, पूर्व डीएसपी कालिदास, कांशी राम, देश राज, विनोद कुमार, माया देवी, कौशल्या देवी, लेख राम इत्यादि भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़ोहता में नवनिर्मित योजना कठ्यांवी के लिए कई लोगों ने अपनी जमीन दान की है. भूमि दान करने वाले ग्रामीणों को सांस्कृतिक एवं विकास मंच जाड़ के सौजन्य से कठ्यांवी व आसपास के लोगों ने एक संक्षिप्त समारोह में सम्मानित किया.

भोरंज विधायक ने किया योजना का उद्घाटन

सम्मानित होने वाले दानियों में मुंशी राम ठाकुर, इंद्र सिंह, विमला देवी, राजीव, सूरत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान वीर सिंह रणौत रहे. दानकर्ता द्वारा भूमि निशर्त दी गई. इस पेयजल योजना का उद्घाटन पिछले दिनों भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने किया था.

वीडियो.

पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम

शहीद अंकुश ठाकुर के चाचा रहे समारोह के मुख्य अतिथि

समारोह में मुख्य अतिथि शहीद अंकुश ठाकुर के चाचा व पूर्व उप प्रधान सुनील कुमार रहे. जिन्होंने दानियों को टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व बीडीओ प्रकाश चन्द, पूर्व डीएसपी कालिदास, कांशी राम, देश राज, विनोद कुमार, माया देवी, कौशल्या देवी, लेख राम इत्यादि भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.